गैस हॉकर से मारपीट कर 25 हजार रूपए लूटे
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेेत्र में एक गैस हॉकर से दो युवकों ने मारपीट कर पैसे लूटकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार रमेश सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी अम्बाबाडी रामपुरा ने मामला दर्ज करवाया कि गत दिनों वह देवी पेलेस होटल के सामने एकलिंग विहार कोलोनी की गली मे गैस की टंकिया लेकर खड़ा था कि उस दौरान दो लडके उसके पास आए और एक युवक मोटरसाईकिल लेकर दूर खड़ा था। दोनो युवको ने उसके पास आकर उससे पैसा मांगने लगे, उनमे से एक युवक ने दूसरे साथ वाले को कहा कि हथियार निकाल जिस पर उसने पेंट की जेब मे हाथ डाला और दूसरे उसकी पेंट की जेब मे से हाथ डालकर कलेक्शन मे मिले 25 हजार रूपए निकाल लिए और उसके साथ मारपीट कर फरार हो गए। इसेक बाद तीनों बाईक पर बैठकर कोडियात की तरफ भाग गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूली छात्रों से बाईक सवार युवकों ने की लूटपाट
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में दो स्कूली छात्रों से तीन बाईक सवार युवक लूटपाट कर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार चिराग पुत्र पारस सेठ निवासी गजसिंह जी की बाड़ी रामपुरा ने मामला दर्ज करवाया कि वह गुरुगोविन्द सिंह स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र है। वह नियमित स्कूल जाता है। रोजाना की तरह वह स्कूल से अपने एक मित्र देवेन्द्र सिंह सिसोदिया के साथ स्कूटी से घर के लिए जा रहे थे। देवाली रानी रोड होकर करीब 1.30 बजे मस्तानबाबा की गली के थोडा पहले एक मोटरसाईकिल पर तीन लडके आए। इन युवकों ने इन्हें रूकवाया। पीछे बैठे लडके ने कहा हमारी चैने गुम गई है, हम ढूंढ रहे है। आरोपियों ने इन दोनों से कहा कि एक जेब चेक कराआ। इन आरोपियों ने पहले देवेन्द्र सिंह सिसोदिया कि जेब चेक करी उसके पास कुछ नही था इसके बाद उसकी जेब चेक करी तो उसके पास 1800 रूपए थे, जो वो लेकर भाग गए। इन युवकों ने पैसा मांगा तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यूआईटी ठेकेदार की मिक्सचर मशीन चोरी करने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार ने एक अन्य के खिलाफ उसके निर्माण कार्य को रूकवाकर उसकी मिक्सचर मशीन को चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार देवनारायण गुर्जर पुत्र लादुराम गुर्जर निवासी विवेकानंद नगर भीलवाडा हॉल अरिहंत नगर सेक्टर14 ने मामला दर्ज करवाया कि उसे यूआईटी से नाली निर्माण के काम का टेण्डर मिला हुआ है। वह सीए सर्किल सेक्टर 14 के पास स्थित फेडरल बैंक के पीछे नाली निर्माण का कार्य करवा रहा है। 25 अक्टूबर की शाम को वह यूआईटी ऑफिस गया हुआ था। उस समय साईट पर भगवत सिंह पुत्र बाबू सिंह देवडा निवासी बिछडी उदयपुर व तीन अन्य व्यक्ति एक ग्रे कलर की अल्टो कार व एक लोडिंग टेम्पो लेकर साईट पर आए और लेबर के साथ गाली गलौच करते हुए निर्माण कार्य रूकवा दिया। साथ ही नाली बनाने के उपयोग में आने वाली स्टरींग को तोड़ कर उसकी मिक्चर मशीन को टेम्पो से जोड़कर ले गया। लेबर ने उसे फोन पर बताया तो उस पर लेबर से फोन छीन कर भगवत सिंह ने गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। लोडिंग टेम्पो मालिक का नाम शेखर है। उसने बताया कि भगवत सिंह मशीन को टेम्पो से जोड़कर टैम्पो चालक महेन्द्र के गांव बिछडी के पास मेन रोड पर ही छुड़वा दिया और टेम्पो चालक को तय भाड़ा देकर वापस उदयपुर भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोगुन्दा, हिरणमगरी सुखेर ने गांजा तो भुपालपुरा पुलिस ने पकड़ी ब्राउनशुगर
उदयपुर। शहर की गोगुन्दा, हिरणमगरी व सुखेर पुलिस ने तीन-तीन अलग-अलग कार्यवाहियां करते हुए गांजा बरामद किया है और भुपालपुरा पुलिस ने ब्राउन शुगर बरामद की है।
पुलिस के अनुसार गोगुन्दा पुलिस हाईवे पर धोली घाटी पर नाकाबंदी कर रहे र्थे। इस दौरान एक बाईक पर एक युवक प्लास्टीक का कट्टा रख कर लेकर आते हुए नजर आया, जो नाकाबंदी को देखकर बाईक मोडकर भागने लगा, जिसका पीछाकर पकड़ा और पूछताछ की तो इस युवक ने अपना नाम हिरालाल पुत्र उदयलाल गरासिया निवासी ईटो का खेत गोगुन्दा व पीछे बैठे युवक ने अपना नाम धुलाराम पुत्र मोती गरासिया निवासी ईटो का खेत थाना गोगुन्दा उदयपुर होना बताया। पुलिस ने कट्टे की तलाशी ली तो कट्टे में 4 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह भुपालपुरा पुलिस ने गश्त के दौरान आयड़ तिराहे पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसका पीछा कर पकड़ा तो युवक घबरा गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपक उर्फ दीपू पुत्र स्व. ज्ञानचन्द सिंधी निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 14 होना बताया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी में उसके पास से 10 पुड़िया ब्राउन शुगर की बरामद की। आरोपी यह पुडिया बेचने की नीयत से घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह सुखेर पुलिस ने गश्त के दौरान भुवाणा पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसका पीछा कर पकड़ा तो युवक घबरा गया। युवक ने पूछताछ में अपना नाम नवीन साहू पुद्ध मांगीलाल साहू निवासी पटवार मण्डल के सामने शोभागपुरा थाना सुखेर होना बताया। उसकी तलाशी में उसके पास से 290 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसे गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह हिरणमगरी थाना पुलिस भी गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान बड़ौदा नर्सरी के पास सेक्टर 8 में एक युवक को पकड़ा। इस युवक ने पूछताछ में अपना नाम हर्ष मेनारिया उर्फ नानू पुत्र शांतीलाल मेनारिया निवासी संजय गांधीनगर सेक्टर 8 हिरणमगरी होना बताया। इस युवक के पास से पुलिस ने 585 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसे गिरफ्तार किया गया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
उदयपुर। शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र में एक बाईक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने रात्रि के समय में टक्कर मार दी, जिससे इस युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार शंकर (41) पुत्र दौला डांगी निवासी सबलपुरा छोटा बेदला जो गुरूकृपा पैट्रोल पंप पर नौकरी करता था। इसकी दोपहर को 2 से शाम को 10 बजे तक शिफ्ट थी। वह रात्रि को अपनी शिफ्ट कर घर पर जा रहा था। इस दौरान साईफन चौराहे पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रात्रि को ही चिकित्सालय भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
दो भाईयों पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने मिलकर दो भाईयों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस के अनुसार लोकेश कुमार पुत्र मांगीलाल मेघवाल निवासी अम्बामाता घाटी शिव कॉलोनी काईन हाउस के पास सविना ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने छोटे भाई दीपक मेघवाल व दोस्त कान्हा, राहुल वागड़ी घर के अंदर बैठे हुए थे। भाई दीपक मेघवाल घर के सामने किराणा स्टोर पर सिगरेट लेने गया, वहाँ पर नारायण साक्य से कहासुनी हो गई, जिस पर वह दौड़ के गया और बीच-बचाव कर छुडाया तभी नारायण के साथी सामंत, सोनू, कृष्णा व अन्य चार पांच लोग दौड़ कर आए और लातो-मुक्को व लट्ठो से मारपीट करने लगे। नारायण ने भी दूसरो से लट्ठ लेकर उसके भाई दीपक मेघवाल के सिर मे व हाथो पर लट्ठ से मारा। सामंत, सोनू ने उसके साथ लट्ठ से वार किया। इन युवकों ने घर के बाहर खड़ी बाईक व कार में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।