न्यायालय के आदेश के बाद भी न्यायालय में पेश नहीं होने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में पोक्सो 2 न्यायालय के रीडर ने दो के खिलाफ न्यायालय के आदेश के बाद भी न्यायालय में उपस्थित नही होने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पोक्सो 2 के रीडर भगवतसिह पुत्र स्व. हेमसिह राठौड उदयपुर निवासी लखावली ने मामला दर्ज करवाया कि न्यायालय में विचारित प्रकरण संख्या 54/2023, एफआईआर नम्बर 856/2023 प्रतापनगर थाना में आरोपी सुनिल पुत्र करण सिंह मीणा निवासी खांदन खुर्द टीर्ला धार एमपी हाल पार्श्वनाथ सोफ स्टोन फैक्ट्री मादडी ओद्योगिक क्षेत्र प्रतापनगर, राहुल पुत्र दिनेश रावत निवासी हनुमंत्या पदमपुरा चोटिया बालोद दसई धार एमपी हाल पार्श्वनाथ सोफ स्टोन फैक्ट्री मादडी ओद्योगिक क्षेत्र प्रतापनगर उदयपुर के को तामील 26 सितम्बर से पूर्व हो चुकी है लेकिन फिर भी दोनों नीयत तिथि पर न्यायालय में उपस्थित नही हुए। इस प्रकार सुनील मीणा व राहुल रावत ने न्यायालय के आदेशो की अवहेलना की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमरे का दरवाजा तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और एक लाख रूपए नकदी चोरी
उदयपुर। जिले के झाडोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसके कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर से सोने-चांदी के जेवरात व एक लाख रूपए नकद चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार रविन्द्र पुत्र गोपाल प्रजापत निवासी मगवास ने मामला दर्ज करवाया कि 25 अक्टूबर की रात्रि को वह घर में सो रहा था कि रात को प्रथम मंजिल पर बने कमरे में अज्ञात चोर किवाड़ तोड कर कमरे रखी अलमारी में नकदी व ज्वेलरी चोरी कर ले गए। अलमारी में से रकडी सोने की 2, अंगुठी सोने की दो, टोकरी कान की 1 जोडी, कंदोरा आधा किलो का चांदी, दो जोडी पाईजेब, सोने का मादलिया, नकद 1 लाख रूपए चोरी कर ले गए। सुबह करीब 6 बजे वह उपर कमरे में गया तो कमरे का अंदर का कुंडी बंद थी। अन्दर से कुंडी खोली और देखा तो यह सामान कमरे में व अलमारी में नहीं था। उसने काफी तलाश की पर उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किशोरी घर से बिना बताएं लापता
उदयपुर। जिले के फलासिया थाना क्षेत्र एक किशोरी घर से बिना बताएं गायब हो गई।
पुलिस के अनुसार भीमसिंह पुत्र नाथूसिंह निवासी आमोड फलासिया ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री सुगना कुमारी (15) गत दिनों कोल्यारी जाने का कहकर निकली थी, जो आज तक वापस नहीं आई। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत
उदयपुर। जिले के झाडोल थाना क्षेत्र मेें एक कार की टक्कर से बाईक पर जा रहे तीन भाई-बहन नीचे गिर पड़े, जिसमें से एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार हरमेन्द्र पुत्र लिबिया वडेरा निवासी तलाई झाडोल जो 24 अक्टूबर को गाडी से घर आ रहा था। गाडी उसके भाई लीला और अजय भी बैठे थे। सामने से एक कार चालक मोतीलाल पुत्र केशुलाल मेघवाल निवासी सगपुरा ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों नीचे गिर पड़े, गाडी मालिक मौके से फरार हो गया। हरमेन्द्र के हाथ-पैर दोनो टुट गए। लीला पुत्री हरमेन्द्र का पैर टुट गया और अजय के सिर पर चोंटे आई। ग्रामीणो द्वारा मौके पर एम्बुलेंस द्वारा तीनों को अस्पताल पंहुचाया गया, जहां पर उपचार के दौरान अजय वडेरा की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मारपीट कर सोने की चैन व फोन छीनने का मामला
उदयपुर। जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक के खिलाफ मारपीट कर उससे सोने की चैन व फोन छीनकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार कुबेरसिह पुत्र मेंघसिह निवासी नामचोत डाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह महामाया होटल वेश्मा बाईपास पर मै बैठा हुआ था। इतने मे सल्लाडा निवासी दलपतसिह पुत्र भैरूसिंह आया और आते ही उससे पैसा मांगा। दलपतसिंह उससे चार हजार रुपये मांगता थे। वह पैसा देने लगा तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी और गले से सोने की चैन तोड़कर और एक फोन लेकर चला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खेत पर गई किशोरी लापता
उदयपुर। जिले के कानोड़ थाना क्षेत्र में खेत पर बकरियां चराने गई एक किशोरी लापता हो गई।
पुलिस के अनुसार भगवातीलाल पुत्र गिरधारी मेघवाल निवासी आकोला कानोड ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री अणछाई कुमारी मेघवाल (16) गत दिनों खेत पर बकरियां चराने के लिए गई, जो शाम तक नहीं आई। उसे फोन किया पर फोन बंद आ रहा था। बाद में खेत पर जाकर तलाशा तो पता नहीं चला। रिश्तेदारों में पता किया तो भी उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ठेकेदार का अपहरण कर लूटपाट करने में दो आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना पुलिस ने एक ठेकेदार के साथ लूटपाट करने में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार हिरालाल पुत्र रामलाल सालवी निवासी रघुनाथपुरा सुखेर ने मामला दर्ज करवाया कि वह ठेकेदारी का काम करता है। वह शरीर से विकलांग है और चल नही सकता है। इसलिए उसने साईट पर आने के लिए एक कार ले रखी है और कार को चालाने के लिए प्रकाश पुत्र भैरूलाल खटीक निवासी ताणा को ड्राइवर रखा था, जो रात को उसके घर पर रहता था। 16 अप्रैल 22 को रोजाना की तरह साईट पर जाने के लिए प्रकाश उसे कार में 9 बजे लेकर निकला था।
पहाड़ा वाली साईट पर गए, जहा पर गिट्टी के डंपर का पेमेंट किया। वहां से मल्लातलाई वाली साईट पर गए, जहां पर काम की देखे के बाद वहां से रवाना होकर पहाडा वाली साईट पर आएण्, जहां पर मजदूरो को आवश्यक सामान देने के बाद घर रघुनाथपुरा जाने के लिए रवाना हो गए। युनिवर्सिटी गेट के पास वाले काना ने कार रोकी, जहां पर एक आदमी जिसने मुहँ बांधा रखा था, उसके लिए काना ने बताया यह उसका भाई है इसको भी कार मे बैठा लेते हैं और इस व्यक्ति को कार मे बैठा दिया। वहां से घर जाने के लिए रवाने हुए। काना ने कार प्रतापनगर की तरफ ले ली तो उसने पूछा तो पास बैठे आदमी ने उसे धमकाया कि शोर मचाया तो वह गोली मार देगा। इस युवक ने पीड़ित हिरालाल की मेरी गर्दन को पकड़ कर सीट पर दबा दिया फिर कार को डबोक के आगे घणोली से वल्लभनगर वाली रोड पर ले जाकर मदारण की खेती के पास कच्छे रोड पर ले गए, जहां पर उसके गले की सोने की सेन और सोने का पेंडल और सोने की अंगूठी और जेब में रखे 40 हजार रूपए निकाल लिए। वहां पर उसे नीचे गिरा दिया और कार व सामान को लूटकर भाग गए। वह वहां से जैसे-तैसे कर रोड़ पर आया और लोगों की सहायता से घर पर बताया। परिजन उसे लेने आए और फिर उसने थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में जांच करते हुए मुकेश पुत्र लाडुराम रंगास्वामी निवासी डाबियो का खेडा भीण्डर, राजमल उर्फ राजू पुत्र लोगर मेघवाल निवासी करजाली कपासन चितौडगढ को गिरफ्तार किया है।
लकड़ी की चौखट बनाते मशीन गिरने से वृद्ध की मौत
उदयपुर। जिले के कुराबड़ थाना क्षैत्र में सुथारी काम करने के दौरान मशीन पांव पर गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार वनकड़ा जगत निवासी मोतीलाल (60) पुत्र भैरा मीणा गुरुवार को लक्ष्मण सिंह शक्तावत के यहां लकड़ी की चौखट बनाने का काम कर रहा था, चौखट बनाने के लिए लकड़ी में गिरमिट मशीन से छेद करते समय मशीन हाथ से छिटक गई, जो उसके पास पर जा गिरी, जिससे उसके पांव से अत्यधिक खून बह गया और वह गँभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरन्त पास ही स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।