साले ने जीजा पर किया चाकू से हमला
उदयपुर। जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही साले के खिलाफ उस पर चाकू से हमला कर घायल करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पूंजालाल पुत्र रोडा मीणा निवासी दूदर सलुम्बर ने मामला दर्ज करवाया कि वह जयंतिलाल जैन के मकान में किराए पर रहता है। करीब 3.30 बजे उसका साला जसवंत व जसवंत की पत्नी आशादेवी घर के नीचे खडे थे। इस दौरान उसके पुत्र दीपक ने अपने मामा से पूछा कि वह पिता के पीछे जूता लेकर क्यों भाग रहा था। इसी बात को लेकर जसवंत ने पंूजालाल पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया7 यह देखकर उसके लड़के, उसकी पत्नी व अन्य पड़ोसियों ने छुडाया तो जसवंत व उसके परिवार के लोग भाग गए। परिजन उसे चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाईक की टक्कर से मोपेड़ सवार वृद्ध की मौत
उदयपुर। शहर के समीप बडगांव थाना क्षेत्र में एक बाईक की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार रामसिंह (64) पुत्र नाहरसिंह राठौड़ निवासी दियो का वाड़ा कटारा बड़गांव जो अपनी मोपेड़ लेकर गोगुन्दा की ओर जा रह थे। इस दौरान ईसवाल पुलिया के पास में गौतमेश्वर महादेव मंदिर से पहले पीछे से तेज गति में आए एक बाईक सवार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे रामसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बस स्टेण्ड पर मिला शव निकला पुजारी का
उदयपुर। शहर के उदियापोल बस स्टेण्ड पर गुरूवार को मिला एक वृद्ध का शव आबूरोड़ के एक मंदिर के पुजारी का निकला।
जानकारी के अनुसार उदियापोल बस स्टेण्ड पर टिकट खिडकी नंबर 6 के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा था। जिसके बाएं पैर में प्लास्टर लगा हुआ था। सूचना पर पुलिस आई और शव को मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक को आस-पास के दुकानदार राजूनाथ बता रहे थे। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर उसक परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान आबूपर्वत स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी राजूनाथ के रूप में हुई। यह मंदिर भील समाज का है। पूछताछ में सामने आया कि इस पुजारी के पांव में फ्रेक्चर था तो यह उदयपुर उपचार करवाने के लिए आया था और बस स्टेण्ड पर मौत हो गई। मंदिर से श्रद्धालुओं के आने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
आर्थिक तंगी के चलते युवक ने विषाक्त सेवन कर की आत्महत्या
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगीउ के चलते किराणे की दुकान और ज्योतिष का काम करने वाले एक युवक ने विषाक्त सेवन कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार योगेश (46) पुत्र इन्द्रमल गर्ग निवासी रूणीजा फलां ढिमणा मंगरी कुराबड़ हाल नेला तालाब के पास जो अपनी पत्नी जयमाला और पुत्र जतिन के साथ रहता था। यह जयमाला किराणा स्टोर के नाम से दुकान और ज्योतिष का काम करता था। यह युवक कुछ समय से आर्थिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी परेशानियों के चलते इस युवक ने गुरूवार दोपहर को अपने कमरे में जाकर विषाक्त सेवन कर लिया। जिससे इसकी तबीयत खराब होने पर इसे परिजन एमबी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर रात्रि को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर एएसआई देवीलाल ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
दो बाईकों की टक्कर में एक की मौत
उदयपुर। जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र में दो बाईकों की टक्कर में एक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार रूपा (45) पुत्र अन्दरा मीणा निवासी नठारा मोनात फलां नठारा जो गुरूवार शाम को अपनी बाईक पर अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान नठारा चौराहे की तरफ से आ रही एक अन्य बाईक ने टक्कर मार दी, जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में रैफर कर दिया गया। उदयपुर में इस युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर एएसआई हिम्मत सिंह ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जेठानी के खिलाफ बदनाम करने के लिए फोटो एडिट कर वायरल करने का मामला दर्ज
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही जेठानी के खिलाफ उसे बदनाम करने की नीयत से फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार शारदा पत्नी नरेश प्रजापत निवासी झालों का कलवाणा सायरा ने दीपिका पत्नी भगवतीलाल प्रजापत निवासी झालो का कलवाणा सायरा, रमेशलाल पुत्र हरिराम प्रजापत निवासी जेतारण कोलवाडा कुम्भलगढ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसकी शादी नरेश प्रजापत के साथ हुई थी। उसकी जेठानी दिपीका भी रहती है जो उसे बदनाम कर अपने घर से भगाना चाहती थी। दीपिका उस पर आए दिन झूठे आरोप लगाती है, जिससे परेशान होकर अपने गांव झालों का कलवाणा आ गई तो अब भी उसे परेशान कर रही है और उस पर पति पर अवैध संबंधों के आरोप लगा रही है।
इस तरह के झूठे आरोप लगाने से शारदा अपने गांव आकर रह रही है। अब दीपीका वदीपिका के पिता रमेशलाल उसे उसके पति से तलाक लेकर अन्यत्र नाते जाने के लिए धमका रहे है। उसने अपने पति को तलाक देने से इंकार कर दिया। दीपिका व उसका पिता रमेशलाल उससे 5 लाख रूपए मांग रहे है। नहीं देने पर बदनाम करने की धमकी दे रहे है। आरोपी उसके फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे उसे बदनाम कर रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
माल बेचने के बहाने 21 लाख रूपए हड़पने का मामला
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कुछ लोगों के खिलाफ फर्नीचर, इलेक्ट्रिोनिक्स उपकरण व किचन का माल बेचने का झांसा देकर 21 लाख रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पवन कुमार पुत्र नन्दलाल शर्मा निवासी फलोदी जोधपुर ने कपिल पुत्र शंकरलाल शर्मा निवासी झुंझुनूं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसका व्यवसाय उसका भाई कपिल शर्मा से नितेश सिंह हथोरी निवासी गाजीपुर उत्तरप्रदेश, अनिल कुमार गुप्ता निवासी उत्तरप्रदेश, प्रवीण कुमार निवासी भीलवाड़ा ने मिलकर 15 लाख 21 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। उसकी इनसे जान पहचान रविंद्र टांक व वरुण छिपा निवासी उदयपुर के माध्यम से हुई। इन लोगों को उन्होंने फर्नीचर, इलेक्ट्रिोनिक्स उपकरण व किचन का माल खरीदने के लिए पैसा दिया था। हमने 21 हजार रूपए, बाद में 10 लाख रूपए, इसके बाद चार लाख रूपए भुगतान किया था।
10 सितम्बर को हमारी गाड़ी में माल भरवाना था, परंतु आरोपी 1-2 दिन टालमटोल करने के बाद 12 अक्टूबर को यहां से वो गायब हो गए और धोखा देकर हमार पैसा हड़प कर फरार हो गए। इनके यहां से जाने के बाद ये फोन पर इन्हें लगातार दिलासा देते रहे कि हम वापस आएंगे और आपका पैसा वापस लौटा देंगे, परंतु अब इन्होंने आने से और पैसा लौटाने से इंकार कर दिया। प्रार्थी ने इनके गोदाम पर जाकर पता किया तो पता चला कि गोदाम व माल किसी अन्य व्यक्ति का है। तब इन लोगों को पता चला कि इन सबने मिलकर जानबूझकर धोखाधड़ी की है।। यह लोग उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई गाड़ी का उपयोग करते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खेत में उगा रखा 34 किलो गांजा बरामद
उदयपुर। जिले के सायरा थाना पुलिस ने एक खेत में उगा रखे 34 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि पालछ फला खरवानियां निवासी उमाराम पुत्र परता भील ने अपने खेत पर गांजा उगा रखा है और वह उसे उखाड़ कर ले जाने वाला है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस गांव में दबिश देकर उमाराम भील के खेत पर जाकर देखा तो वहां पर उमाराम भील पुलिस को देखकर भागने लगा, जिस पर उसका पीछा कर उसे पकड़ा। आरोपी के खेत पर जाकर देखा तो वहां पर गांजा उगा रखा था। खेत पर जाकर देखा तो 25 पौधे गांजे के उग रहे थे। इस गांजे उखाड़कर वजन किया तो 34 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी पालछ फला खरवानियां निवासी उमाराम भील को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ की जा रही है।
पैट्रोल पंप संचालक के खिलाफ मनमाने ढंग से पैसा वसूलने व चैक अनादरित करवाने का मामला
उदयपुर। जिले के फतहनगर थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने एक पैट्रोल पंप संचालक के खिलाफ मनमाने ढंग से उसके खाते से पैसा हड़पने और बिना हिसाब किए ही सिक्योरिटी एवज में दिए गए चैकों को अनादरित करवाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार जय मेवाड ट्रान्सपोर्ट कम्पनी फर्म के शिवसिंह पुत्र मनोहरसिंह निवासी नया बंगला रावला कुँआ भूमलावास रोड़ फतहनगरए ने मैसर्स गणपति फिलिंग स्टेशन विकास पुत्र गणपतलाल स्वर्णकार निवासी फतहनगर, विकास पुत्र गणपतलाल स्वर्णकार लेखाकार मैसर्स गणपति फिलिंग स्टेशन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि प्रार्थी के फर्म का जय मेवाड ट्रान्सपोर्ट कम्पनी नाम व शैली से ट्रांसपोर्ट का कार्य है। इस व्यापार का संचालन प्रार्थी शिवसिंह द्वारा ही किया जाता है।
प्रार्थी शिवसिंह अपने वाहनो में डीजल आरोपी के पम्प से भरवाने लगा। काफी मात्र में डीजल का उपयोग होने पर आरोपी ने उससे कहा कि प्रार्थी उसके यहां से कार्ड बनवा लें, ताकी उस कार्ड से वे वाहनो में डीजल भरकर कार्ड से राशि प्रार्थी के खाते से डेबिट कर लेगा। आरोपी कुछ समय तक तो हिसाब बराबर डेबिट क्रेडिट करते रहे, कुछ समय बाद प्रार्थी शिवसिंह के कार्ड से तो राशि डेबिट तो कर लेते परन्तु आरोपी अपने हिसाब में क्रेडिट नहीं करते जिससे इस राशि का हिसाब आरोपी के यहाँ बकाया ही रहता।
इस प्रकार आरोपियों ने कई बार छोटे-छोटे हिसाब का इन्द्राज अपने हिसाब में नहीं कर हिसाब में अनियमितता की। प्रार्थी शिवसिंह ने आरोपी से माह अप्रैल 2023 में हिसाब करने की बात कही तो आरोपी ने किसी तरह का हिसाब ना होने की धमकी देते हुए पैसा मांगा नही देने पर धमकाया। इसके साथ ही प्रार्थी द्वारा सिक्योरिटी के एवज में दिए गए 3 चैकों में मनमानी राशी भरकर अनादरित करवा दिया। अब वह उससे पैसा मांग रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भूमाफियाओं के खिलाफ युवक का अपहरण जमीन हड़पकर अपने नाम पर करवाने का मामला
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में एक महिला ने कुछ युवकों के खिलाफ उसके पोते का अपहरण करने और जमीन अपने नाम पर करवाकर हत्या करने की आशंका जताई है।
पुलिस के अनुसार रूपली पत्नी रूपा गमेती निवासी घोडान कलाँ मदार नाई ने दिलीप पुत्र मोहन भील निवासी घोडान कला नाई, मोहन पुत्र हीरा भील निवासी घोडान कलां नाई, अमृत पुत्र हिरा भील निवासी घोडान कलां नाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि वह वृद्ध एवं विधवा महिला है और मजदूरी कर अपना भरण पोषण करती है। उसके पुत्र मांगीलाल का देहांत हो चुका है और उसका पुत्र पूरण जो कि उसका पोता है, जिसको आरोपी दिलीप भील बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया एवं ले जाकर उसके नाम की जमीन को मदनलाल गमेती निवासी बंडगांव के नाम से रजिस्ट्री करवा दी, जिसमें आरोपी दिलीप भील ने गवाह के रूप में साईन किए। उसका पोता करीबन 2 माह से लापता है। उसने नाई थाने मेें एक गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। पीड़िता को आशंका है कि इन लोगो ने उसके पोते पूरण की रजिस्ट्री करवाकर उसकी हत्या कर दी है या उसको कही पर बंधक बनाकर रखा हुआ है। उसने दिलीप गमेती को 14 अक्टूबर 2023 से अपने पोते पूरण के बारे में पूछताछ की तो पूरण अपने पिता एवं काका को लेकर आया एवं आते ही तीनो ने इस पीड़िता के साथ नरेगा में काम करते हुए उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने शंका जताई कि आरोपियों ने उसके पोते की हत्या कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंदिर से जेवरात और पांच फोन चोरी
उदयपुर। जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ मंदिर से भगवान के चांदी के जेवरात और पांच फोन चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार अशोक दास पुत्र नारायणदास रंगा स्वामी निवासी जैताणा झल्लारा ने मामला दर्ज करवाया कि उसके घर के आंगन में भदेसर बावजी, चामुण्डा माता का मंदिर है। अभी नवरात्राी का त्यौहार होने से सभी परिवार जन देर रात तक गरबा नृत्य खेले उसके बाद हम सभी सो गए। सुबह करीबन 7 बजे उठा तो उसके पिता नारायणदास, भाई दिनेश दास कहा कि हमारे दोनो का मोबाईल कोई रात्री मे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। मंदिर के अन्दर देखा तो दोना मंदिर के मूर्तियों पर लगे चांदी के जेवरात 400 ग्राम नही मिले। पडोस में रहने वाले महेन्द्र ओड, रोशन ओड, कालुबा ओड के घर से भी रात्री तीन मोबाईल कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुकान से बैट्रियां चोरी
इसी तरह भैरूसिंह पुत्र शिवसिंह निवासी भबराना फलां ओराली झल्लारा ने मामला दर्ज करवाया कि 17 अक्टूबर रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा दुकान का शटर तोड़ दुकान के अन्दर प्रवेश कर अज्ञात चोरो द्वारा 5-6 एमरोन कंपनी की बैट्रियां चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।