Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर टुडे क्राइम बुलेटिन: डमी व्यक्ति खड़ा कर रजिस्ट्री करवाने में बना गवाह गिरफ्तार

डमी व्यक्ति खड़ा कर रजिस्ट्री करवाने में बना गवाह गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की अंबामाता थाना पुलिस ने एक डमी अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी को खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री करवाने में बने गवाह एक आरोपी को गिरफ्तार कियाहै।

Banner

पुलिस के अनुसार गमेर सिंह पुत्र हीरासिंह देवडा निवासी लई का गुडा ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पिता हीरासिंह पुत्र स्व. लक्ष्मण सिंह की जमीन लई का गुड़ा में है। इस जमीन का डमी खातेदार तैयार कर आयुष लोढा पुत्र नीलम लोढा निवासी भुपालपुरा को रजिस्ट्री करवा दी। जिसमे गवाह पंकज डांगी पुत्र वेणी राम डांगी निवासी गोविन्दपुरा खेमली उदयपुर एवं देवकिशन खटीक सज्जन नगर ओड बस्ती उदयपुर है। आयुष लोढा ने इस जमीन को फिर से विलो इन्टर नेशनल रजिस्टर के अधिकृत व्यक्ति मोहित रामेजा पुत्र श्यामसुंदर रामेजा निवासी गैलेक्सी एमरॉल्ड अपार्टमेंट प्रगति नगर शोभागपुरा को बेच दी, जिसमें गवाह चतरसिंह पुत्र इन्द्र सिंह सोलंकी निवासी आजाद नगर सेक्टर 3 मनवाखेङा एवं विरेन्द्र पुत्र नरेन्द्र चौहान हरिजन बस्ती है। इन सभी ने उसके पिता हीरासिंह का फर्जी आधार कार्ड भी बनवा दिया। पीड़ित ने शंका जताई कि इसमेें रतनसिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी बङी टीबी हॉस्पीटल बङी तालाब रोड, रोङसिंह पुत्र उदय सिंह, मदन सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी लई का गुङा रोणावारिया, भैरूसिंह देवङा वरङा हाल बङगांव जो अभी गोगुन्दा क्षेत्र मे सचिव शामिल हो सकते है। मामले में पुलिस ने जांच करते हुए इए प्रकरण में पंकज पुत्र वेणीराम डांगी निवासी गोविन्दपुरा घासा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

4 किलो गांजा परिवहन करते हुए एक युवक गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की बेकरिया थाना पुलिस ने अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी प्रभु सिंह चुण्डावत ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ तस्करी ले जा रहा है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व मेें हैड कांस्टेबल वरदीचन्द, कांस्टेबल मांगीलाल, दिनेश कुमार, रमेश कुमार की टीम मालवीया मेरपुर रोड़ पर गश्त के दौरान बाबूराम पुत्र वेहताराम गरासिया निवासी मेरपुर को अवैध रूप से 4.900 किलो गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बाबूराम से पुलिस पूछताछ कर रही है कि वह गांजा कहां से लाने व किसे पहुँचाने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंदिर में सो रहे युवक की सांप काटने से मौत
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र मंदिर में सो रहे एक युवक की सांप काटने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रोशनलाल (42) पुत्र नारायणलाल गमेती निवासी धोल की पाटी डाकनकोटड़ा जो डाकनकोटड़ा स्थित एक मंदिर में पूजा के बाद सो रहा था। रात्रि को मंदिर में ही उसे सांप ने काट लिया। अचानक तेज जलन होने पर वह उठा और सांप देखकर इस बारे में अन्य को बताया, जिस पर उसे चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान इस युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर एएसआई नरेश कुमार ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पेड़ से गिरने से युवक की मौत
उदयपुर। राजसमंद जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में पेड़ से गिरने से एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार रमेश (26) पुत्र मोहनलाल गमेती निवासी कोटेला नाथद्वारा राजसमंद जो 15 अक्टूबर को अपने खेत पर पेड़ की टहनी काट रहा था। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन उसे स्थानीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां से एमबी चिकित्सालय रैफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान इस युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

चैक अनादरण में सजा काट रहे बंदी की तबीयत खराब होने से मौत
उदयपुर। केन्द्रीय कारागार उदयपुर में चैक अनादरण के मामले में सजा काट रहे एक बंदी की तबीयत खराब होने पर उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार श्यामलाल (74) पुत्र गणपतलाल शर्मा निवासी समता भवन के पीछे बेगूं चित्तौड़ जो चित्तौड़ न्यायालय से चैक अनादरण के मामले में सजायाफ्ता था। इसे 19 फरवरी 2023 को ही उदयपुर केन्द्रीय कारागार रैफर किया था, तब से ही यह उदयपुर में ही था। पिछले कुछ दिनों से इसकी तबीयत खराब चल रही थी, जिसका जेल प्रशासन द्वारा जेल के चिकित्सकों से उपचार करवाया जा रहा था। 5-7 दिनों से यह मात्र दूध-दलिया ही खा रहा था। सोमवार को इसकी अचानक तबीयत खराब होने पर उसे जेल प्रशासन ने एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान इस बंदी ने दम तोड़ दिया। शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को बताया गया। परिजनों के आने पर न्यायिक अधिकारी की उपस्थिति में मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

अंबावगढ़ स्थित ब्रह्मा कैफें और रेस्टोरेंट से शराब व हुक्के बरामद
उदयपुर। आबकारी विभाग ने मंगलवार को शहर के अंबावगढ़ में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक रेस्टोरेंट और कैफे से अवैध रूप से शराब और हुक्के बरामद किए है। इस दौरान पुलिस की टीम ने रेस्टोरेंट संचालक को भी पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार अंबावगढ़ में संचालित ब्रह्मा कैफें और रेस्टोरेंट में कुछ समय से अवैध रूप से शराब बेचने और हुक्का बार चलाने की सूचनाएं मिल रही थी। पुलिस को भी इसकी सूचना थी पर पुलिस कार्यवाही नहीं कर पा रही थी। इस पर आबकारी विभाग को सूचना मिलने पर मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम ने इस रेस्टोरेंट व कैफे पर दबिश दी। इससे पहले ही रेस्टोरेंट संचालक को सूचना मिलने पर संचालक ने इस रेस्टोरेंट को खाली करना शुरू कर दिया था। मौके पर पहुँची आबकारी विभाग की टीमों ने दबिश दी, जहां पर आबकारी टीम ने काफी मात्रा में अवैध शराब और कई हुक्के बरामद किए है। साथ ही कई फ्लेवर की तंबाकू बरामद की है। पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को पकड़ा है। आबकारी विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बोलेरों की टक्कर से सड़क पार कर रहे युवक की मौत
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में बोलेरों की टक्कर से सड़क पार कर रहे एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस केे अनुसार सुनील कुमार (21) पुत्र बंशीलाल मीणा निवासी जाम्बुड़ा श्यामपुरा सराड़ा सलूम्बर जो 13 अक्टूबर को पैदल ही देबारी हाईवे पार कर रहा था।

यह युवक मिठाली में मजदूरी करता था और वहीं पर रहता था। सड़क पार कर यह बस में बैठकर मिठाली में मजदूरी करने जा रहा था। हाईवे पर पार करने के दौरान एक बोलेरों ने इसे टक्कर मार दी, जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान इस युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

स्वरूपसागर में डूबे युवक का शव दूसरे दिन मिला
उदयपुर। शहर के प्रमुख स्वरूपसागर झील में डूबे एक युवक का शव दूसरे दिन मिला। यह युवक नहाते हुए दूर चला गया था और डूबने से मर गया था। सिविल डिफेंस की टीम ने इस युवक को बाहर निकाला। जिसका पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से गुजरात हाल शिवाजी नगर फालना पाली निवासी मुकेश (20) पुत्र रमेश गुजराती का परिवार कुछ दिनों से उदयपुर घूम रहा था। सोमवार को परिवार के अधिकांश सदस्यों ने शराब पी रखी र्है।

सोमवार दोपहर को ये सभी होमगार्ड ऑफिस के पीछे की ओर तालाब के किनारे पर कपड़े धो रहे थे और मुकेश पानी में नहा रहा था। पानी में तैरत-तैरते मुकेश काफी दूर चला गया और वापस नहीं आया पाया, जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गईर्। मुकेश को नहीं आया देखकर पहले तो परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश किया और बाद में शोर मचाया तो किसी ने इस बारे में पुलिस कंट्रोल रूम को बतायाए जिस पर हाथीपोल थाने से जाब्ता और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुँचे। टीम ने जाते ही शव की तलाश शुरू कर दी और काफी प्रयास के बाद भी शव तालाब से बाहर नहीं आ पाया। मंगलवार सुबह फिर से सिविल डिफेंस की टीम स्वरूप सागर तालाब पहुँची और शव की तलाश श्ुारू की। कुछ देर तलाश के बाद शव पानी की सतह पर आ गया, जिसे बाहर निकाला गया। शव का एएसआई हिम्मत सिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.