नाकाबंदी के दौरान ट्रक ने कांस्टेबल को कुचला, मौके पर ही मौत
उदयपुर। जिले के टीडी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह रूटिन नाकाबंदी के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने नाकाबंदी कर रहे कांस्टेबल को टक्कर मारकर कुचल दिया, जिससे कांस्टेबल की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर गए। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को कुछ आगे छोड़कर फरार हो गया।
एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देश पर पूरे जिले में रूटिन नाकाबंदी की जा रही थी। हाईवे पर मंगलवार सुबह टीड़ी थाने के बाहर करीब 10 बजे नाकाबंदी के दौरान कांस्टेबल राजकुमार (24) पुत्र दामा मीणा निवासी सिंघटवाड़ा सराड़ा ने तेज गति में आ रहे एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया, इस दौरान ट्रक चालक ने वाहन नहीं रोका और नाकाबंदी तोड़कर कांस्टेबल राजकुमार मीणा को कुचलते हुए भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन चालक ट्रक हाईवे पर छोड़कर जंगलों में फरार हो गया है। हादसे में कांस्टेबल राजकुमार मीणा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शव को मोर्चरी मेें रखवाया और आला अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुँचे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया। मृतक को पुलिस अधिकारियों व साथी पुलिसकर्मियों ने राजकीय सम्मान दिया और अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। ट्रक चालक की तलाश में पुलिस टीमें जंगल में जगह-जगह दबिश दी पर चालक का पता नहीं चला।
परिवार का एकलौता सहारा थे राजकुमार
जानकारी में आया है कि 24 वर्षीय राजकुमार 2018 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पत्नी, दो छोटे बच्चे और माता-पिता है। राजकुमार परिवार का इकलौता सहारा था। सुबह जब अचानक परिजनों को राजकुमार की हादसे में मौत की सूचना मिली तो कोहराम कच गया।
स्कूल में ट्यूबवैल से मोटर निकालकर चोरी करने का मामला
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ स्कूल में ट्यूबवैल से मोटर निकालकर चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय वाडी फला बारापाल की प्रधानाध्यापिका चंपा कटारा पत्नी सोहनलाल मीणा निवासी पाटला जावरमाइंस ने मामला दर्ज करवाया कि विद्यालय राजकिय प्राथमिक विद्यालय वाडी फलां बारापाल में सरकारी स्कूल के अंदर बच्चों के पानी पीने के लिए ट्यूबवेल लगा हुआ है, जिसमें पानी की मोटर डाली हुई थी, जिसे 17 सितम्बर को रात्रि को अज्ञात चोर निकालकर चोरी कर ले गया। प्रधानाध्यापिका शंका जताई कि गांव के ही लक्ष्मण पुत्र कैशा व प्रभु पुत्र हग्राम मीणा को स्कूल के पड़ोसियों ने रात्रि को विद्यालय परिसर में देखा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पार्किंग से बाईक चोरी करने में दो गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की हाथीपोल थाना पुलिस ने पार्किंग से बाईक चोरी करने में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मुर्तजा पुत्र हातिमअली किफायत बोहरा निवासी लुकमान मार्ग बोहरवाडी धानमण्डी ने मामला दर्ज करवाया कि 12 सितम्बर को रात 8 बजे वह अपनी बाईक हाथीपोल स्थित देहली वाला कम्पाउण्ड के बाहर रखी थी एवं वहां से सैफी हाँल में खाना खाने गया था। वापस आकर 10.45 बजे देखा तो वहां पर उसकी बाईक नहीं थी। पुलिस ने मामल दर्ज कर इस प्रकरण में जांच करते हुए जयेश यादव पुत्र बंशीलाल यादव और देवेन्द्र पुत्र बंशीलाल लौहार निवासी मठ मादडी को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
परिवार पर चाकू से हमला कर गंभीर घायल करने में एक आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की भुपालपुरा थाना पुलिस ने एक परिवार पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सचिन पुत्र विजेन्द्र केवट निवासी कृष्णपुरा गली नम्बर 11 भुपालपुरा ने 1 जुलाई को मामला दर्ज करवाया कि 30 जून को रात्री करीब 10.30 वह अपनी बहन आशिका व टीना तीनो मकान के बाहर बैठकर बाते कर रहे थे, इसी दौरान विकास व रवि केवट मकान से थोडा दूर गवरी चरैक में बैठकर शराब पी रहे थे। बोबी भी बाहर आकर बातें करने लगा। विकास व रवि इनकी तरफ देखकर अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। इतने में ब्रम्हानन्द उर्फ वीरमा भी आ गया जो रवि व विकास को मारपीट के लिए उकसा रहा था। इसी दौरान रतन पुत्र रामपाल व सौरभ पुत्र अजयपाल व दिलीप पुत्र पप्पू व रामपाल केवट भी आ गए। जिनके पास चाकू, सरिया, व लोहे के पाईप व लट्ठा थे। इन लोगों ने जान से मारने की नीयत से रवि व विकास ने बोबी पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वोबी गर्दन व पेट व हाथ पर चोटे आई। शोर सुन पिता विजेन्द्र व बडे पापा सतीश व गुरमीत व रामवीर बीच बचाव करने आए तो इ?न लोगों ने इनके साथ भी मारपीट की। इस मारपीट में टीना के गर्दन में चाकू की लगी व रामवीर के हाथ के अंगूठे पर भी विकास ने चाकू मारा। अन्य लोगों के आने पर आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले में जांच करते हुए दिलीप कश्यप पुत्र राजेश कश्यप निवासी आलू फैक्ट्री पुलां गली नम्बर 12 को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
महादेव मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर हजारों की नकदी चोरी
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थानाक्षेत्र में एक मंदिर के कोषाध्यक्ष ने अज्ञात चोर के खिलाफ मंदिर का दान पात्र तोड़कर अंदर से हजारों रूपए की नकदी चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। चोरों की यह घटना मंदिर में लग रहे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस के अनुसार हरिवल्लभ पुत्र कजोडी लाल आमेटा निवासी एनबी नगर धाउजी की बावडी प्रतापनगर उदयपुर ने मामला दर्ज करवाया कि वह नाकोडा नगर अपने परिवार के साथ रहता है। एनबी नगर मे स्थित श्री सोमनाथ महोदव मंदिर समिती मे कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है। 16 सितम्बर को को दिन मे लगभग 1.40 बजे मंदिर में अज्ञात व्यक्ति घुसकर मंदिर के अन्दर लगा दान पात्र को तोडकर उसमे से करीब 10 हजार रूपए दान राशी चुरा कर ले गया। चोर की यह करतूत मदिर मेें लग रहे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है7
किराए पर दिए ट्रेलर को हड़पने का प्रकरण दर्ज
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक के खिलाफ उसके द्वारा किराए पर दिए गए वाहन को हड़पने और किराया भी नहीं देने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार भूरालाल पुत्र उदयलाल डांगी निवासी रूपावली वल्लभनगर ने श्यामसुन्दर पुत्र रूपारामए निवासी सांगरिया फाटक मण्डी के पास जोधपुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि वह अपने ही गांव के मिलने वाले परशराम पुत्र गंगाराम मीणा निवासी रूपावली वल्लभनगरए से एक ट्रेलर खरीदा था, जिसके एवज में उवने परशराम को सात लाख रूपए नकद अदा किए। सत्तर हजार रूपये की 30 किश्ते उसके खाते के माध्यम से भरना तय किया गया। वाहन का भौतिक कब्जा प्राप्त किया। इस वाहन को प्रार्थी द्वारा स्वयं चलाया जा रहा था, जिसे प्रार्थी ने वाहन को एक माह तक चलाया तथा पूर्व में बकाया 2 किश्ते भी उसके द्वारा भरी गई।
उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाने से उसन यह वाहन को किराए पर देना तय किया। उसने अपने मिलने वाले श्यामसुन्दर विश्रोई को मौखिक रूप से 50 हजार रूपए प्रतिमाह किराया व हर माह की जो किश्त है वह भी अलग से देना तय कर वाहन दिया। उसने श्यामसुन्दर विश्रोई को एग्रीमेंट के लिए कहा लेकिन उसने उसे विश्वास में लेकर यह वाहन ले लिया। आरोपी ने उसे डेढ लाख रूपए नकद एडवांस दिए तथा किराए के के रूप में हर माह पचास हजार रूपये व हर माह की किश्त भी देने का आश्वासन दिया। प्रार्थी द्वारा वाहन देने के एक माह बाद जब उसने फोन कर श्याम सुंदर विश्रोई को किराए तथा किश्त के रूपए देने के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद आरोपी श्याम सुंदर विश्रोई ने आज तक ना तो किराया दिया और ना ही किश्त दी। अब वह उसे प्रकरण में फंसाने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूर्व में बेचे प्लॉट का सौदा कर लाखों रूपए ऐंठने क मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ उसे पूर्व में बेचे प्लॉट को बेचकर पैसा प्राप्त करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पुष्कर पुत्र उदयलाल नंगारची निवासी कुण्डी वाडा देबारी प्रतापनगर ने भगवत सिंह उर्फ देवी सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी नोहरा देबारी प्रतापनगर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसकी पहचान भगवत सिंह उर्फ देवी सिंह से थी। आरोपी ने उसे एक प्लोट लक्ष्मी नगर देबारी मे दिखाया व उस समय उसे यह प्लोट लेना था, जिस पर मौखिक सौदा 11.50 लाख रूपए में तय हुआ। उसने भगवत सिंह उर्फ देवी सिंह के कहे अनुसार 4.60 लाख रूपए के दो चैक चैक परिवादी की पत्नी अनिता के खाते का चैक आरोपी की पत्नी के नाम का दिया। अब वह शेष पैसा देकर रजिस्ट्री करवाना चाहता है तो वह रजिस्ट्री करवाने से इंकार कर रहा है।
इस पर उसने अपने स्तर पर पता किया तो सामने आया कि आरोपी ने जो 61 नम्बर प्लोट जो उसे बताया था वह प्लोट तीन वर्ष पूर्व किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया और वो ही प्लोट बताकर उससे 4.60 लाख रूपए हड़प चुका है। इस पर उसने प्रतापनगर थाने में एक रिपोर्ट दी, जिसमें इनका राजीनामा हुआ जिस पर आरोपी ने उसे 3.80 लाख रूपए का चैक दिया था। आरोपी ने उससे कहा कि वह नकद देकर चैक पुन: प्राप्त कर लेगा। इस पर आरोपी ने उसे अलग-अलग समय में 1 लाख 30 हजार रूपए अदा कर यह कहकर 3.80 लाख रूपए का चैक ले लिया कि वह शेष्ज्ञ ऑन लाईन अदा कर रहा है, लेकिन चैक लेेने के बाद भी आरोपी ने उसे 2 लाख 30 हजार रूपए नहीं लौटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मकान पर कब्जा कर 20 लाख रूपए मांगने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दो बदमाशों के खिलाफ उसके मकान पर कब्जा कर 20 लाख रूपए मांगने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार शाहबाज खान पुत्र अकरम खान निवासी मस्तान बाबा रोडएगाधीनगर मुल्लातलाई ने मामला दर्ज करवाया कि उसका एक मकान खांजीपीर किशनपोलए सैफी कॉलोनी क्कार्टर नम्बर 300 पर है। यहां पर एक हार्डकोर अपराधी अय्यूब शाह एवं अनस नामक व्यक्ति उसे फोन पर उसके मकान पर कब्जा करने के लिए एवं आधीरात मे उसके मकान के ताले तोड़ कर नए ताले चेन से बांध दिए। साथ ही उसे फोन कर इस कब्जे के एवज में बीस लाख रूपये की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुुरू कर दी है
घर से जेवरात चोरी, पड़ोसी युवक पर शंका
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक महिला ने एक युवक पर शंका के आधार पर उसके घर में घुसकर ताला पेटी का ताला तोड़कर चांदी के जेवरात चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार लक्ष्मी पत्नी मोहनलाल मीणा निवासी काया फलां भोज्या तालाब गोवर्धन विलास ने मामला दर्ज करवाया कि 17 सितम्बर को कहीं मेहमान मे जाना था तो उसने अपने जेवर रखे हुए बक्से से जेवर निकालने देखा तो बक्से का ताला टूटा हुआ था व बक्से के अंदर देखा तो उसका चांदी का कंदौरा करीब 300 ग्राम, उसके पांवो की अंगुलियों की बिच्छुडिया 6, एक चांदी की हांसली, एक चांदी की चैन, चार छोटे बच्चे के हाथ के कड़े, दो अंगूठी चांदी की पान वाली सभी जेवर गायब मिले। इस पर उसने अपने लड़को व 2 दोनो बहुओं को व पति को पूछा तो उसकी छोटी बहू निरमा ने उसे बताया की 3-4 दिन पहले जब वह राशन की दुकान पर राशन लेने गई थी, उस दिन दिन मे करीब 4 बजे मुकेश पुत्र रतना मीणा निवासी काया को उसने घर से निकलता हुआ देखा था। उसने शंका जताई कि मुकेश ने ही चोरी की हो। इस पर शाम को उसने व उसके पति ने मुकेश से पूछा तो वह शराब के नशे मे था व गाली-गलोच करने लगा। पीड़िता ने शंका जताई कि उसके जेवरात मुकेश ने ही चोरी किए है क्योकि मुकेश कोई काम नही करता है व हमेशा शराब पीता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बारिश में पांव फिसलने से गिरने से युवत की मौत
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में बारिश के बीच में छत पर पांव फिसलने से नीचे सड़क पर आकर गिरने से एक युवती की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार आयशा खान (21) पुत्री मोहम्मद हसन निवासी किशनपोल सूरजपोल जो सोमवार को बारिश होने पर छत पर सामान लेने के लिए गई थी, जहां पर पांव स्लीप होने पर वह छत से नीचे गिर पड़ी और सिर में चोट आने पर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे परिजन एमबी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर एएसआई मदनलाल ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
उदयपुर काम करने आए युवक ने फांसी लगाई
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में उदयपुर काम करने आए एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार बिसाराम (18) पुत्र चेतनलाल मीणा निवासी गामड़ी आड़ा फलां नया तालाब रामसागड़ा डूंगरपुर जो
उदयपुर में सेक्टर 14 में किराए से रहने वाले अपने मामा के लड़के के पास काम करने के लिए आया था। तीन-चार दिन से यह उदयपुर में ही था और इसका मन नहीं लग रहा था। सोमवार शाम को इसका मामा का लड़का कमरे में खाना बना रहा था और इस दौरान यह युवक छत पर टीनशेड़ के कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह युवक खाना खाने नीचे नहीं आया तो इस पर वह छत पर देखने गया तो वह फंदे पर लटका मिला। यह देखकर पुलिस को सूचना दी, जिस पर थाने से जाब्ता आया और शव उतरवाकर परिजनों को बताया। मंगलवार सुबह परिजनों के आने पर एएसआई चतर सिंह ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुर्पुद कर दिया।