उदयपुरवासियों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद ऐतिहासिक रहा, बहुप्रतीक्षित उदयपुर-जयपुर वया अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस का कल अंतिम ट्रायल किया गया। पीएम मोदी 24 सितम्बर को वीडियों कॉफ्रेंसिग के माध्यम से इसे हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रायल रन के दौरान ट्रेन की औसत गति 110 किलोमीटर प्रति घण्टा रखा गया है।
ट्रायल रन के तहत ट्रेन उदयपुर स्टेशन से प्रातः 7:50 बजे रवाना हुई जो भीलवाड़ा 9:45 बजे, अजमेर 11:40 बजे होते हुए जयपुर दोपहर 1:50 बजे पहुंची। इसी प्रकार लौटते वक्त ट्रेन चित्तौड़गढ़ होते हुए आई।
चित्तौड़गढ़ में पहुंचने के दौरान वंदे भारत ट्रेन के बीच में एक मवेशी आ गया इस दौरान ट्रेन के आगे मवेशी आने से ट्रेन के आगे लगा पैनल मास्क क्षतिग्रस्त हो गया जिसे तारों से बांधा गया। ट्रायल शेड्यूल के मुताबिक वंदे भारत को रात 8:40बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचना था लेकिन 10 बजकर 2 मिनट पर उदयपुर पहुंची।
पहली बार वंदे भारत में एसी स्कॉर्टिंग स्टाफ में महिला
इस ट्रेन में पहली बार हुआ है जब एसी स्कॉर्टिंग स्टाफ में महिला भी शामिल है। अजमेर डिवीजन में इलेक्ट्रिकल विभाग की पहली महिला स्टाफ शिल्पा दवे को वन्दे भारत में सम्बंधित जिम्मेदारी दी गई है। शिल्पा दवे की उम्र 34 साल हैं। वह 10 साल से रेलवे में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
रेलवे द्वारा वंदे भारत ट्रेन को यात्रियों के लिए और अधिक सुविधाजनक और बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिससे यात्रियों को यात्रा का नया अनुभव प्राप्त हो सके। नई वंदे भारत ट्रेन में कुछ उल्लेखनीय सुधार किए गए है जिसमें बैठने के लिए आरामदायक व्यवस्था, आन्तरिक साज-सज्जा, टॉयलेट में बेहतर सुविधाएं, दिव्यांगजन सुविधाओं में सुधार, उत्तम वातानुकूलन के लिए एसी प्रणाली में सुधार, बेहतर प्रकाश व्यवस्था और संरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के कार्य किए गए है।
वंदे भारत में सुबह की टी और पानी बोतल फ्री मिलेगी
रेलवे द्वारा वंदे भारत ट्रेन को यात्रियों के लिए और अधिक सुविधाजनक और बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिससे यात्रियों को यात्रा का नया अनुभव प्राप्त हो सके। यात्रियों को अखबार के साथ चाय और पानी की बोतल मुफ्त में दी जाएगी। इसके अलावा किसी यात्री को खाना ऑर्डर करना है तो वह फूड ऑन ट्रैक ऐप जा कर अपना ऑर्डर कर सकता हैं। इस ऐप की मदद से यात्री आसानी से अपने बर्थ पर अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकते हैं।
नई वंदे भारत रेक में यात्रियों को बैठने में आराम का अहसास हो इसके लिए सीट के झुकाव कोण को बढ़ाया गया है और कुशन को भी नरम व आरामदायक किया गया है। इसके साथ ही सीटो के रंग को अच्छा दिखने वाले नीले रंग में बदला गया है। सीट के नीचे लगे मोबाइल चार्जिंग पोइंट की पहुंच को भी पहले की तुलना में बेहतर किया गया है ताकि यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने में कठिनाई न हो।
इसके साथ ही टॉयलेट में भी कई सुविधाओं अनुकूल किया गया है जिनमें वॉश बैसिन की गहराई को बढाया गया है। इसके साथ ही टॉयलेट के हैंडल को भी अतिरिक्त मोडा गया है जिससे इसको पकडने में आसानी हो। टॉयलेट में लाइट क्षमता को 1.5 वाट से बढाकर 2.5 वाट किया गया है तथा नल में पानी के प्रवाह के नियंत्रण के लिए बेहतर वाटर टेप का प्रावधान किया गया है। दिव्यांगजनों को सुविधा के लिए उनकी निर्धारित सीट के पास ही व्हील चेयर रखने के प्रावधान किया गया है।
चंदेरिया की जगह चित्तौड़गढ़ होकर चलेगी
रेल मंत्रालय द्वारा जारी नई संशोधित सारणी के तहत अब यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन ही चलेगी। मंगलवार को इस ट्रेन का विराम रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दिनांक 24.09.23 को गाडी संख्या 09679, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा उदयपुर से 12.30 बजे रवाना होकर 19.20 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09680, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा जयपुर से दिनांक 24.09.23 को 19.50 बजे रवाना होकर मध्रात्रि 02.35 बजे उदयपुर पहुॅचेगी। उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा मार्ग में मावली, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ, नरैना, फुलेरा व आसलपुर जोबनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
जयपुर-उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रेलसेवा दिनांक 25.09.2023 से संचालित होगी। गाडी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट दिनांक 25.09.23 से सप्ताह में 06 दिन (मंगलवार को छोड़कर) उदयपुर से 07.50 बजे रवाना होकर 14.05 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट दिनांक 25.09.23 से सप्ताह में 06 दिन (मंगलवार को छोड़कर) जयपुर से 15.45 बजे रवाना होकर 22.00 बजे उदयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर व किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा मेें वातानुकुलित श्रेणी के 01 एक्जीक्यूटिव एवं 07 कुर्सीयान डिब्बे होगे।