उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर बार-बार जाम लगने से होने वाली परेशानी निस्तारण के लिए आज रात 12 बजे से उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाले रोड़ को बंद कर दिया जाएगा और रिपयरिंग करवाई जाएगी। अहमदाबाद से उदयपुर आने वाला रोड़ चालू ही रहेगा। पुलिस इस हाईवे पर ट्रॉफिक को कीर की चौकी और एकलिंगपुरा से डायवर्ट कर अहमदाबाद की ओर भेजेगी।
जानकारी के अनुसार उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर उदयपुर से अहमदाबाद की ओर जाने वाले रोड़ पर ट्रॉफिक जाम की समस्या रहती है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पिछले चार दिनों में यह हाईवे बुरी तरह से जाम था और पुलिस को इस हाईवे को खुलवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
बताया कि जा रहा है कि आईआईएम के पास में एक किलोमीटर के हिस्से में सड़क खराब है और गड्डे पड़े हुए है। ऐसे में इसे ठीक करवाने के लिए पुलिस रात्रि 12 बजे से उदयपुर से अहमदाबाद जा रहे रोड़ को बंद कर देगी और सड़क को ठीक करवाने का काम शुरू करवाएगी।
वहीं अहमबाद से उदयपुर आने वाला रोड़ चालू रहेगा। पुलिस कीर की चौकी से अहमदाबाद की ओर जाने वाले यातायात को डायवर्ट करवाएगी और इधर एकलिंगपुरा से यातायात को डायवर्ट करवाएगी, जो सलूम्बर होते हुए अहमदाबाद की ओर जाएगा।