दूधतलाई स्थित पिछोला झील की पाल पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलेक्टर नमित मेहता और नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना मौजूद रहे। आपको बता दे कि 2.45 करोड़ की लागत से खरीदी गई नई मशीन अब उदयपुर की झीलों को करेगी साफ।

इस मशीन की खास बात यह है कि यह इंडिया में बनी है यह पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। यह नई मशीन झीलों की सफाई करने में कारगर साबित होगी। इस मशीन की विशेषता है कि यह झील में 2.5 मीटर की गहराई तक जाकर खरपतवार और गंदगी साफ करने की क्षमता रखती है। झीलों की स्वच्छता और संरक्षण के लिए यह नई पहल झील प्रेमियों और शहरवासियों के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है।