स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां होते ही बच्चें मौज मस्ती के साथ स्विमिंग का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे। शहर के 4 बड़े स्विमिंग पूलों में करीब 2000 से ज्यादा बच्चें तैराकी सीख रहे है। साथ ही दूसरे स्पोर्ट्स गेम में भी भाग ले रहे है।
चित्रकूट नगर स्थित खेलगांव के 51 मीटर लंबा और 21 मीटर चौड़े स्विमिंग पूल में सुबह 6 से 9.30 और शाम को 4 से 7.30 तक करीब 550 बच्चें तैराकी सीखने आ रहे है। तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल बताते है कि गर्मियों के दिनों में बच्चों की संख्या ज्यादा हो जाती है। इन बच्चों के अलावा 20 नेशनल और स्टेट के तैराक रोजाना प्रेक्टिस कर रहे है। यहां पर बच्चों के 1500 और बड़ो के 1800 रूपए फीस रखी हुई है। ये पूल 4 फीट से 8 फीट गहरा है।
इसके साथ शहर के बीएन कॉलेज , आरसीए और आरएनटी परिसर में बने स्वीमिंग पुलों में करीब 1300 के करीब बच्चें तैराकी सीखने आ रहे है। तैराकी प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान बताते है कि इन तीनों स्विमिंग पुलों का समय सुबह 6 से 10 और शाम को 4 से 8 बजे तक है। इसमें सभी की फीस 2500 रूपए है। इसके साथ यहां पर 40 के करीब नेशनल और स्टेट लेवल के तैराक रोजाना 2 घंटे प्रेक्टिस करते है। बीएन परिसर में स्वीमिंग पूल 3.5 फीट से 6 फीट है जबकि आरसीए वाला स्वीमिंग पूल 51 मीटर लंबा और 21 मीटर चौड़ा है। आरएनटी परिसर में बने स्विमिंग पूल के अधिकतर डॉक्टर्स और उनकी फैमिली तैराकी के लिए आती है।