उदयपुर एसपी का पदभार संभालने वाले भुवन भूषण यादव ने जिले में आते ही एक्शन मोड में काम की शुरुआत कर दी है, अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सोमवार तड़के खुद एसपी ने मोर्चा संभालते हुए जिले में कार्रवाई को अंजाम दिया।
दरअसल जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा जिले में अपराधों की रोकथाम एवं हार्डकोर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत एएसपी सिटी मंजीत सिंह के सुपर विजन में उदयपुर के सभी थाना क्षेत्रों में अलग अलग टीम का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया, टीम ने हिस्ट्री शीटर हार्डकोर बदमाशों के ख़िलाफ़ तड़के से धरपकड़ कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस ने घर जाकर रेड मारते हुए कई बदमाशों को डिटेन किया है, फिलहाल टीम द्वारा मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
आपको बता दे जिले में पिछले कुछ महीनों से अपराधियों को धरपकड़ के लिए पूर्व एसपी द्वरा अभियान चलाया जा रहा था, इसी कड़ी में नए एसपी भुवन भूषण यादव के नेतृत्व में सोमवार को कार्रवाई की जा रही है, एसपी यादव खुद टीम के साथ शहर की तंग गलियों और पहाड़ी पर बने मकानों में पहुंचे, वही पुलिस द्वारा आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।