चिलचिलाती गर्मी और 45 डिग्री तापमान, यदि आपको अपने ही शहर में -5 डिग्री के तापमान के साथ बर्फ देखने को मिल जाए, तो इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो होगी। अब आप सोच रहे होंगे कि हम हिल्स स्टेशन पर थोड़ी रहते हैं, जो हमें बर्फ नसीब होगी। खैर आप बोल तो सही रहे हैं, लेकिन हम यहां बात असल में बर्फ के पड़ने की नहीं बल्कि स्नो पार्क की कर रहे हैं। लेकसिटी के हाथीपोल स्थित अरवाना स्कवायर मॉल में आपको बिगेस्ट स्नो पार्क मिलेगा, जहां आप न सिर्फ बर्फ का लुत्फ उठा सकते हैं बल्कि आइस स्लाइड से लेकर स्नो डासिंग का भी लुत्फ ले सकते हैं। इस स्नो पार्क का खुलने का समय सुबह 10 बजे से 8 बजे तक होगा।
अरवाना स्कवायर मॉल के मालिक हसन हामिद ने बताया कि मॉल में स्नो पार्क की शुरुआत 10 मई से की गई हैं। इस स्नो पार्क को ओपन करने का उद्देश्य है कि जो लोग बाहर हिल स्टेशन नहीं जा सकते हैं और बर्फ देखने के शौकीन होते हैं। वह अब यहां आकर आसानी से स्नो पार्क का लुत्फ उठा सकेंगे वो भी किफायती कीमतों में। इसके साथ स्नो पार्क में कई और सुविधा भी उनको मिलेगी। वहीं जो शहरवासी या पर्यटकों के लिए खाने के शौकीन है उनके लिए यहां फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे। स्नो पार्क सभी लोगों की पसंद होती हैं। यह हर मौसम खुला रहेगा जहां आप अपने परिवार के साथ हिल्स स्टेशन वाली फीलिंग ले सकते हैं। स्नो पार्क में आनंद लेने के लिए किड्स स्नो प्ले एरिया भी मौजूद हैं।
अब उदयपुर में ही शहर का बिगेस्ट स्नो पार्क नहीं जाना होगा शहरवासियों को दूसरे शहर
लेकसिटी अब पर्यटन हब बन चुका हैं। यहां देसी और विदेशी पर्यटकों के साथ सेलिब्रिटीज का भी आना जाना लगा रहता हैं। उदयपुर शहर में आने वाले पर्यटक और शहरवासियों के लिए पहले शहर में कहीं भी स्नो पार्क जैसी सुविधा नहीं थी। ऐसे में शहरवासी और आने वाले पर्यटक स्नो पार्क का आनंद लेने के लिए आसपास के शहर अहमदाबाद या फिर जयपुर की ओर अपना रुख करते थे। लेकसिटी में ज्यादातर गुजरात के लोगों का आना जाना लगा रहता है ऐसे में उनके लिए यह अच्छा विकल्प होगा। अब शहर में स्नो पार्क की शुरुआत होने से बच्चो से लेकर बड़े सभी इसका लुत्फ उठा सकेंगे।
स्नो पार्क के ओनर जावेद ने बताया कि यह उदयपुर का बिगेस्ट स्नो पार्क हैं जहां पर शहरवासियों के साथ पर्यटक भी स्नो पार्क का आनन्द ले सकेंगे। मई के मौसम में गर्मी तेज होती है ऐसे में जो लोग हिल स्टेशन जैसा मजा उदयपुर में लेना चाहते है उनके लिए यह स्नो पार्क एक अच्छा विकल्प हैं। वहीं इस स्नो पार्क में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कई मनोरंजन के साधन है जो सभी उनको स्नो पार्क में मिलेंगे। इस स्नो पार्क में आपको स्नो हाऊस, रियल स्नो, आईस स्लाइड, म्यूजिक स्कल्पचर्स और स्नो डासिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। पार्क ऑर्गनाइज़र द्वारा जैकेट, स्नोशू और दस्ताने प्रदान किए जाते हैं ताकि आप जगह के अंदर आराम से मस्ती कर सकें। साथ ही बर्फ में मस्ती करने के दौरान मोज़े पहनने की भी सलाह दी जाती है, जिससे पैर आपके गर्म रहें।