उदयपुर। शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने साईबर ठगों द्वारा ऑन लाईन विभिन्न झांसा देकर ठगे गए 1 लाख 65 हजार रूपए रिकवर करवाया है।
थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि साईबर ठगों द्वारा लोगों को विभिन्न तरीकों से झांसे में लेकर लोगों से लाखों रूपए की ठगी की है। इस पर हैड कांस्टेबल कमलेन्द्र सिंह, कांस्टेबल राजकुमार जाखड की टीम ने अपराधी द्वारा ठगे गए 1 लाख 65 हजार 993 रूपए रिकवर करवाए। ऑनलाईन साईबर ठगी के प्रकरण काफी दर्ज होने पर टीम ने सम्बन्धित कम्पनियों व बैंको से पत्राचार कर तथा व्यक्तिश: सम्पर्क कर ठगों के खाते फ्रीज करवाये गये तथा आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्तियों के पैसे रिकवर करवाए।
इन लोगों के पैसे रिकवर करवाए
– ओकार लाल के पास बैंक कर्मचारी बनकर फोन आया और अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के लिए डिटेल मांगी गई तो उसने क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए डिटेल दी जिस पर उसके साथ 30 हजार रूपए ठग लिए, जिस पर संपूर्ण राशि रिफंड कराई गई।
– सुनील कुमार औदिच्य के पास कॉल आया कि आपका एटीएम कार्ड पुराना हो गया है। इसके अपडेट कराने पर बोनस भी मिल सकता है, जिस पर उसने अपने डेबिट कार्ड की डिटेल बताई जिस पर उसके साथ 31 हजार 493 रूपए ठग लिए, जो पूरी राशी रिफंड करवाई।
– दीपक कुमार साथ पेटीएम के जरिए 50 हजार रूपए की ठगी में संपूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।
– विनोद कुमार के साथ ऑनलाईन जॉब के नाम पर हुई 10 हजार रूपए की राशी रिफंड करवाई गई।
– रमेश चन्द्र व्यास के साथ ऑनलाईन साईट के जरिये हुई ठगी में सम्पूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।