Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर पत्रिका डॉट कॉम क्राइम बुलेटिन: महिला को बातों में उलझाकर जेवरात खुलवाकर व फोन ले गए दो बदमाश

महिला को दे गए दो पैकेट जिसमें एक में कंकर और दूसरे में कागज के टुकड़े निकले

Banner

उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक महिला ने दो के खिलाफ उसे बातों में उलझाकर उससे उसके जेवरात खुलवाकर रूमाल में रखकर पैकेट बदलकर ले जाने की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है। दोनों ने इस महिला को कंकर से बंधा हुआ रूमाल दे दिया और फोन भी ले लिया।

पुलिस के अनुसार सीमा मीणा पत्नी सुरेश मीणा निवासी छोटी उन्दरी नाई ने मामला दर्ज करवाया कि वह करीब 7 साल सर्वऋतु विलास में झाडू बर्तन का काम करती है तथा अपने गाँव से प्रतिदिन आती-जाती है। 3 अगस्त को दोपहर करीब 1.30 बजे वह सर्वऋतु विलास से अपना मोबाईल ठीक कराने सूरजपोल गई थी। मोबाईल ठीक कराने के बाद वह पैदल-पैदल सर्वऋतु विलास जा रही थी कि उसे मस्जिद के पास मंगल चाय के सामने उसे एक नई लडका मिला, जिसने उसे चित्तौड़ जाने के लिये बस के बारे मे पूछा तो उसने उसे उदियापोल जाने के लिए कहा तो वो लडका वहां से चला गया।

कुछ चलने के बाद करीब 45 वर्ष एक आदमी उसके पास आया और उससे कहा कि वो लडका आपको क्या बोल रहा था तो उसने कहा वह लड़का चित्तौड़ जाने के लिये बस के बारे में पूछ रहा था तभी उस आदमी ने उस लडके को भी आवाज देकर अपने पास बुला लिया तथा वह दोनो आपस में बात करते हुए इस महिला को बहन-बहन कहने लगे और धोखे से उसके कानों के सोने के टॉप्स, नाक की सोने की लोंग व गले का सोने का मादलिया खुलवाकर रूमाल में रखवा लिए आर उसके एक पैकेट जिसके उपर एक 500 रूपए का नोट लगा हुआ था दिया और कहा कि यह रूपये भी आप रख लो और यह यह रुमाल जिसमे आपके जेवर रखे हुए वह भी लेकर चले जाआ। आरोपी ने बताया कि वह आधे घंटे बाद यही आ रहा है। इस विवाहिता को वहीं पर रोक दिया और उसका फोन भी ले लिया।

वह उनकी बातों में आ गई और अपना फोन दे दिया। फोन लेकर दोनो वहां से चले गये काफी देर तक इस महिला ने उनका इंतजार किया, परन्तु वह दोनो नहीं आये तो उसे शंका हुई और उसने रूमाल को चैक किया तो उसमे उसमें जेवर नही थे और अंदर कंकर रखे हुए थे। पैकेट को चैक किया तो पैकेट मे उपर एक 500 रुपये का नोट लगा हो नीचे की तरफ कागज रखे हुए थे। तब उसे अहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ। इसके बाद वह अपनी मालकिन के घर सर्वऋतु विलास गई और उनको सारी बात बताई। वह काफी सदमे मे आ गई और रात को वहीं रूकी। दूसरे दिन वह अपनी मालकिन के साथ थाने आई और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिटायर्ड स्टेशन मास्टर का एटीएम बदलकर पैसा निकाला
उदयपुर। जिले के फतहनगर थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड स्टेशन मास्टर ने अज्ञात के खिलाफ उसका एटएम बदलकर पैसा निकालने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार पूर्व स्टेशन मास्टर दिनेश गर्ग पुत्र बजरंगलाल गर्ग निवासी वार्ड नम्बर 25 फतहनगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसका फतहनगर में वेतन खाता है। गत दिनों उसने अपने खाते से 15 हजारी रूपए निकाले। इसके बाद वह चला आया, वहां पर पास में खड़े एक व्यक्ति ने उसके मोबाइल को हाथ लगाया और एटीएम कार्ड भी निकाला। इस बदमाश ने मौका देखकर एटीएम कार्ड बदल दिया और इसके बाद उसके खाते से 10 हजार रूपए एक बार और दूसरी बार मेें 59 हजार 999 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रक ने बाईक सवार को टक्कर मारकर कुचला
उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में एमबी ग्राउण्ड के सामने एक ट्रक चालक ने एक बाईक सवार युवक को ट्रक मारकर कुचल दिया, जिससे इस युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार राजेश (38) पुत्र ताराचंद रावल निवासी पिछोली रावजी का हाटा हाल बोहरा गणेशजी जो एक रेस्टोरेंट पर काम करता था। यह शुक्रवार रात्रि को रेस्टोरेंट से अपने घर जा रहा था। इस दौरान मनामा मोटर्स के पास में पीछे से एक ट्रक ने ओवरटेक किया और यह ट्रक के पीछे वाले टायर से टकरा गया, जिससे नीचे गिर पड़ा। नीचे गिरने से ट्रक का टायर इसके सिर के उपर से निकल गया, जिससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर रात्रि को पुलिस मौके पर पहुँची और शव को उठाकर मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान कर शनिवार सुबह हैड कांस्टेबल भगवत सिंह ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

सेंटिंग के प्लेटे चोरी करने में दो आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। जिले के सेमारी थाना पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से सेंटिंग की प्लेंटे चोरी करने में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी गजवीर सिंह ने बताया कि कांतिलाल पुत्र अमरा मीणा निवासी कानपुर सेमारी ने मामला दर्ज करवाया कि उसने 1 अगस्त को शाम करीब 5 बजे टोकर मे महावीर प्रजापत के घर की छत का काम करके वह कानपुर अपने गांव चला गया। कुछ प्लेटे छत पर लगा रखी थी व कुछ प्लेटे नीचे पड़ी थी।

पास ही नारसिहं का मकान है, जिसने रात्रि 3 बजे फोन कर बताया कि कोई व्यक्ति वाहन लेकर आया हैं जो सेंटिंग का सामान भर रहा हैं। नारसिंह ने शोर मचाया तो अज्ञात चोर वाहन को वही पर छोड़कर भाग गया। वाहन मे चार प्लेटे भरी हुई हैं व कुछ प्लेटे सीनियर स्कूल भोराई पाल के साईड से कोई अज्ञात व्यक्ति पुर्व मे चोरी कर ले गया था। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन नम्बर के आधार पर कैलाश पुत्र रामलाल मीणा, अरविंद कुमार उर्फ प्रवीण पुत्र रामलाल मीणा निवासी झाम्बुडा घाटा को गिरफ्तार किया। आरोपियों सेंटिंग की प्लेेटे बरामद कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया।

स्कूटी चोरी करने में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की अंबामाता थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की स्कूटी चोरी करने में एक आदतन बदमाश को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बालकृष्ण पुत्र गुलाबराम निवासी बुझडा नाई ने मामलाा दर्ज करवाया कि 9 जून की शा को वह उदयपुर शहर से घर की तरफ जा रहा था कि उसे तेज लघुशंका आने पर उसने पन्ना विलास गार्डन रेस्टोरेन्ट के पास गाड़ी खड़ी कर लघुशंका कर रहा था। उसकी स्कूटी मे चाबी लगी हुई थी तभी एक लडका मेरे पास आया और उससे से रूपये मांगे। उसने देने से इंकार किया तो लड़का उसकी स्कूटी लूट कर भाग गया।

स्कूटी की डिक्की मे ड्रिल मशीन, मल्टीमीटर ओर रिपेयरिंग के अन्य औजार से भरा बेग था ।इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई रामनाथ सिंह, कांस्टेबल श्रवण कुमार की टीम ने मोईन खान उर्फ दुर्री पुत्रयुनुस खान निवासी गांधीनगर मल्लातलाई अम्बामाता को गिरफ्तार किया गया। आरोपी बदमाश व चालाक प्रवृति का है और अंबमाता थाने हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में लडाई-झगड़ा, मारपीट, चोरी, जुआं हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखना, लूट, धमकी देना, अपहरण, छेडछाड, बलात्कार एवं सामुहिक बलात्कार के कुल 17 प्रकरण दर्ज है। आरोपी से स्कूटी बरामद की गई, जिससे पूछताछ की जा रही है।

शराबी अधेड़ ने फांसी लगाई
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में एक शराबी अधेड़ ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार धूला उर्फ पदा (50) पुत्र धन्ना गमेती निवासी ओड़ों का गुडा पानेर जो शराब पीने का आदी था। यह रात को अपने कमरे में शराब पीकर घुसा था और इसकी मां व पत्नी दूसरे कमरे में सो रही थी। रात्रि को शराब के नशे इस अधेड़ ने फांसी लगा ली। सुबह जब पत्नी ने लटका देखा तो पुत्र को बताया, जिस पर पुलिस मौके पर आई और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

 

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.