Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर पत्रिका डॉट कॉम क्राइम बुलेटिन: अपराध की खबरें ताकि आप रहे अलर्ट, MB चिकित्सालय से दवाईयां निकालकर बाजार में बेचने वाला हैल्पर गिरफ्तार

पति व सास-ससुर की प्रताड़ना से आहत विवाहिता ने जहर खाया
उदयपुर। चित्तौड़ के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने पति व सास-ससुर की प्रताड़ना से आहत होकर विषाक्त सेवन कर लिया। इस विवाहिता ने उदयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद ससुराल पक्ष फरार हो गया। वहीं मृतका का शव पीहर पक्ष लेकर गया।

Banner

पुलिस के अनुसार अनिता (25) पुत्री अमर सिंह निवासी बोड़की कानोड़ की शादी पांच साल पहले सेमलिया मंगलवाड़ निवासी जीवन सिंह के साथ हुई थी। इसके एक 18 का बच्चा भी है। पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है और पति व सास-ससुर पर इस विवाहिता ने मारपीट करने और प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था। कई बार सामाजिक स्तर पर समझौता भी करवाया गया। बुधवार रात्रि को इस विवाहिता ने प्रताड़ना से परेशान होकर अपने ही घर में विषाक्त सेवन कर लिया।

विवाहिता की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे एमबी चिकित्सालय लेकर गए और वहां पर भर्ती करवा दिया। भर्ती करवाने के बाद खुद पीहर पक्ष को सूचना ना देकर किसी अन्य के माध्यम से इस बारे में बताया और इसे यहीं पर छोड़कर चले गए। इस पर पीहर पक्ष एमबी चिकित्सालय आया और इस विवाहिता ने पीहर पक्ष को बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है, जिसमें उसके सास-ससुर भी साथ देते है, जिससे वह काफी परेशान हो चुकी है। इसी कारण उसने विषाक्त सेवन कर लिया।

इस विवाहिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और मृतका के पिता ने पति व सास-ससुर के खिलाफ मृतका को प्रताड़ित करने की रिपोर्ट दी, जिस पर मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया।

कार बेचने के नाम पर ऑन लाईन ठगी
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कुछ लोगों के खिलाफ एक कार बेचने के नाम ऑन लाईन हजारों रूपए ऐंठने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार गीता देवी पत्नी उदयलाल जैन निवासी कैलाश कॉलोनी गली नम्बर 5 हाल निवास कुमावतों का नोहरा के पास धानमंडी ने मामला दर्ज करवाया कि 5 जुलाई को उसके पति उदयलाल जैन शाम को करीब 4 बजे पारस चौराहे पर चाय की लारी पर चाय पी रहे थे, जहां पर दो व्यक्ति आपस में मारूती वैन बेचने की बात कर रहे थे। जिस पर उसने उस व्यक्ति से बात कि तो उसने एक फोन नम्बर दिया और बात करने के लिए कहा। उस पर बात की तो फोन उठाने वाले ने अपना नाम प्रकाश लाल पुत्र सुरेश लाल मीणा निवासी चन्दन पार्क गाँधी नगर चित्तौडगढ़ का रहने वाला बताया और कहा कि एक मारूती कार बेचनी है।

सौदा 40 हजार में तय हुआ। उसने कार के फोटो अपने बेटे के नम्बर पर भेजने के लिए कहा तो कार के फोटो भेजे और प्रकाश लाल मीणा ने कहा कि वह इंडियन आर्मी में नौकरी करता है और उसकी कार दिल्ली में आर्मी एयरपोर्ट पर लगी हुई है, जहां से निकलवानी है। इसके लिए 3100 रूपए मांगे उसके पति ने बैंक से 3100 रूपए उसके खाते में ट्रांसफर करवाए। 5 जुलाई को इस आरोपी ने उसके बेटे के फोन पर एक रसीद और कहा कि 6 जुलाई को कार उदयपुर आ जाएगी। अगले दिन 6 जुलाई 2023 को बेटे के पास फोन आया और कहा कि गाडी कपासन से आने नही दे रहे है।

अभी 13 हजार 500 रूपए जमा कराओ नहीं तो पहले जमा करवाए हुए पैसे भी नहीं मिलेंगे और गाडी भी नही मिलेगी। इस पर बैंक जाकर पैसा ट्रांसफर करवाया। पैसे डलवाने के बाद सम्पर्क किया तो उसने कहा कि गाडी कपासन से निकल गई है और थोड़ी देर में आ जाएगी। थोड़ी देर बाद एक कॉल आया और कहा कि वह गाडी लेकर आ रहा है और प्रकाश से बात करने के लिए कहा व 18 हजार रूपए भेजेंगे तो वह कार लेकर आएगा। इस पर उसने शंका के आधार प्रकाश को फोन किया तो उसने भी पैसा भिजवाने केे लिए कहा इस पर उसने कार आने पर पैसा देने की बात कही तो आरोपियों ने गाली-गलौच की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एमबी चिकित्सालय से दवाईयां निकालकर बाजार में बेचने वाला हैल्पर गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की हाथीपोल थाना पुलिस ने एमबी चिकित्सालय से दवाईयां निकालकर बजार में बेचने वाले चिकित्सालय में कार्यरत हैल्पर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार एमबी चिकित्साल के अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने मामला दर्ज करवाया कि चिकित्सालय के डीडीसी संख्या 3 पर कार्यरत कर्मचारी हैल्पर मदन सिंह स्टोर से अनाधिकृत रुप से स्टोर से दवा निकलवाकर बाजार मे बेचे जाने की शिकायत मिलने पर जांच कमेटी का गठन किया गया जिसमें यह कर्मचारी जांच मे कर्मचारी दोषी पाया गया है। इस पर चिकित्सालय अधीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में जंच करते हुए मदन सिंह पुत्र स्व. गुलाब सिंह निवासी नाई गांव बस स्टेण्ड देबा देवरी मोहल्ला को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

1 हजार लैदर बैग मंगवाकर लाखों रूपए हड़पे
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक कंपनी के खिलाफ 1 हजार लैदर बैग मंगवाकर लाखों रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार केएमएएसी फर्म के मनीष पुत्र भगवान लाल कुमावत निवासी भिंडर की हवेली 17 माग मार्ग चांदपोल बाहर ने सेफ्टी सर्कल प्राईवेट लिमिटेड़ फर्स्ट फ्लोर सेक्टर 17सी चंडीगढ़, कंपनी के डायरेक्टर बीरींदिर प्रीत सिंह, डायरेक्टर सुखमत सिंह बक्शी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसकी फर्म लैदर बैग बनाने का काम करती है, जो देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते है। 9 फरवरी को सैफ्टी सर्कल कंपनी ने 1 हजार लैदर बैग का आर्डर दिया और कहा कि इन बैगों को सीधा अहमदाबाद भेजना होगा। साथ ही आश्वस्त किया कि डिलीवरी से पहले कंपनी 15 लाख 93 हजार रूपए जीएसटी सहित देगी व 29 हजार 500 रूपए गाड़ी भाड़े के अलग से देंगे।

इस आर्डर के एवज में आरोपी कंपनी ने उसे 8 लाख 54 हजार रूपए बैंक ट्रांसफर से दिए। शेष 7 लाख 68 हजार रूपए डिलीवरीसे पहले देने का आश्वासन दिया। आर्डर तैयार होने पर आरोपी कंपनी ने कहा कि क्वालिटी चैक करने के लिए अहमदाबाद भेजने के लिए कहा। इस पर उसने 1 हजार लैदर बैग अहमदाबाद भिजवा दिए और शेष 7 लाख 68 हजार रूपए की मांग की तो कहा कि दो चैक कोरियर से भेज दिए है जो उसे मिल जाएंगे।

इस पर उसने कोरियर पर जाकर पता किया तो चला कि एक चैक 2 लाख 43 हजार रूपए ही भिजवाया। इस पर जब कंपनी से सम्पर्क किया तो कंपनी ने स्वीकार किया कि उन्होंनें 5 लाख 25 हजार रूपए का चैक नहीं भिजवाया जो जल्द ही भिजवा दिया जाएगा। यह चैक आज तक नहीं आया। इस तरह से कंपनी ने 1 हजार बैग मंगवाकर 5 लाख 25 रूपए हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फाईनेंसकर्मियों से परेशान होकर आर्किटेक्ट ने फांसी लगाई
उदयपुर। शहर के अंबमाता थानाक्षेत्र में एक युवक ने फाईनेंस कंपनी के कर्मचारियों की उगाही से परेशान होकर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार राजकुमार (32) पुत्र नारायण गमेती निवासी नीमच खेड़ा देवाली जो आर्किटेक्ट का काम करता था और इसने अपने एक साथी द्वारा एक कार पर लिए गए लोन पर गारंटर था। इसका साथी जिसने कार पर लोन लिया था वह एक लड़की के साथ लम्बे समय से गायब है, जिससे अन्य लोग भी पैसा मांगते थे। तीन चार दिन पूर्व फाईनेंस कंपनी से कुछ कर्मचारी इसके घर पर आए थे और पैसों की रिकवरी के लिए इसे धमकाया था, जिससे यह मानसिक रूप से तनाव में चल रहा था।

यह युवक शुक्रवार सुबह उठा और चाय-नाश्ता करने के बाद अपने कमरे में गया और फांसी लगा ली। काफी देर तक नहीं आने पर पत्नी ने कमरे में जाकर देखा तो यह लटका हुआ था। उसने शोर मचाया तो उसका भाई भरत आया और शव उतारकर एमबी चिकित्सालय लेकर आए, जहां पर चिकितसकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एएसआई शिवदत्त सिंह ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

घर में घुस मारपीट कर नकदी व गहने चोरी
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कुछ युवकों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट कर 5 हजार रूपए नकद व गहने चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार शकील खान पुत्र अहमद नुर निवासी जरीना नगर कच्ची बस्ती किशनपोल ने मामला दर्ज करवाया कि 26 जुलाई रात्री करीब 11 बजे वह अपनी व बच्चों के साथ घर पर ही थे। इसी दौरान अहीद निवासी अलीपुरा अपने 5-7 साथियों के साथ तलवार व पाईप लेकर आए और आते ही घर के दरवाजे के तलवार मारी और घर मे घुस गए और मारपीट की, जिससे उसे चोंटे आई। वह वहां से भाग गया। आरोपियों ने उसके घर का सामान तोड फोड किया और घर के गल्ले से 5 हजार रूपए व पत्नी व बच्चों के गहने चोरी कर ेचले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पति के खिलाफ शराब के नशे में मारपीट मामला दर्ज
उदयपुर। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार रिसा पत्नी रजनीश मीणा निवासी धोडियावाडा कल्याणपुर ने मामला दर्ज करवाया कि 26 जुलाई को रात्रि 10 बजे वह अपने घर पर थी और उसका पति राजनीश शराब पीकर आया और आते ही गाली-गलौच कर उसके साथ ल_ से मारपीट की, जिससे उसके हाथ पर चोंट आई। पति ने सिर पर भी ल_ मरा। शोर मचाने पर पड़ोसी ने आकर बीच-बचाव किया। इसके बाद वह डर के मारे बहन पिस्ता निवासी घोडियावाडा के घर चली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुकान से वायर व कॉपर रोल चोरी
उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसकी दुकान से चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार धीरज पुत्र महेश कुमार धाराजी निवासी सी क्लास प्रतापनगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी दुकान दलाल पेट्रोल पम्प के सामने सेवाश्रम पर स्थित है। यहा पर रात के समय में 5 बंडल वायर एवं 40 कॉपर रोल चोरी हो गए। जिनकी बाजार में किमत करीब 50 से 60 हजार रूपए है। चोर रात्रि के समय में छत के रास्ते से अन्दर उतरे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किसी ओर का प्लॉट अपना बताकर धोखाधड़ी
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने तीन लोगों को खिलाफ किसी ओर का प्लॉट अपना बताकर उसे बेचकर 1 लाख रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार हितेन्द्र तिवारी पुत्र अनिल तिवारी निवासी मनोहरपुरा बडगांव जिला ने रतन सिंह देवडा पुत्र माधो सिंह देवडा निवासी मनोहरपुरा बडगांव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि रतन सिंह देवडा उसका परिचित है। जिस कारण से लगभग दो महिने पूर्व चिकलवास मे एक प्लोट बिकाउ होना बताया। उसने इस प्लोट को खरीदने की सहमति दी। 25 दिसम्बर 2022 को रतन सिंह दो अन्य व्यक्ति के साथ उसके घर आया। जिसमें एक व्यक्ति को धुलीलाल गमेती होना बताते हुए कहा कि यह प्लॉट धुलीलाल का है और दूसरे के पवन लौहार होना बताया। साथ ही प्लॉट दिखाने के लिए ले गया।

इस प्लॉट को 4 लाख रूपए में खरीदना तय किया। 30 दिसम्बर 2022 को रतन सिंह, धुलीलाल व पवन लौहार घर आये और इस प्लोट का एग्रीमेन्ट करने को कहा। प्लोट के सौदे के अनुसार 1 लाख रूपए रतन सिंह के कहने पर धुलीलाल गमेती को दिए व 500 रूपये के स्टाम्प पर एग्रीमेन्ट करवाया। जिसमें फरवरी 2023 मे रजिस्ट्री करवाना तय हुआ। साथ ही रजिस्ट्री के समय शेष 3 लाख रूपए देना तय किया गया। इस दौरान वह प्लॉट पर गया तो उसे पता चला ेिक यह प्लॉट धुलीलाल का नहीं है बल्कि किसी अन्य व्यक्ति का है। इस पर उसने धुलीलाल गमेती को फोन किया तो उसन रतन सिंह से बात करने को कहा। उसने रतन सिंह को फोन किया तो रतन सिंह ने उसे धमकाया और पुलिस कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी।

मशीन मंगवाकर ढाई लाख रूपए हड़पने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक फर्म ने दौसा स्थित एक फर्म के खिलाफ उससे मशीन मंगवाकर ढ़ाई लाख रूपए नहीं देने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार दी मादड़ी इंडस्ट्रीयल एरिया मादड़ी में स्थित मालवीय इंजीनियरिंग वर्क्स के यशवन्त पिता श्रीलालजी मालवीय ने मामला दर्ज करवाया कि शुभम मिनरल्स एण्ड केमिकल यूनिट ऑफ श्रीराम लाईम प्रोडेक्ट प्राईवेट लिमिटेड रिको इण्डस्ट्रीयल एरिया बापी दौसा एवं इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रबल लाखोटिया के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसकी फर्म को आरोपी कंपनी ने एक कोटेशन 16 मार्च 2017 को फर्म शुभम मिनरल्स को दिया, जिसमें एक मशीन रोलर ग्राईडर मिल प्लान्ट कम्पलीट विथ वाईजर क्लासीफर साईकोन कलेक्शन, डस्ट कलेक्शन, रोलर आर्म ऐसेम्बलीज, फिडर ऐसेम्बलीज इन्टर कनेक्टींग पाईप लाईन सेन्टर डीस सेन्टर प्लेट, हेवी डयुटी बेसप्लेट विथ फोरगिंग बुलरिंग, हेवी डयूटी बेस प्लेट विथ फोरगिंग स्टील बुलरिंग, सीआई बोडी 36 इंच पुली फोर मिल ड्राईव हेवी ट्रस्ट बेरिंग कम फाउन्डेशन प्लेट बनाने के लिए कोटेशन दिया था।

इस मशीन की किमत 15 लाख 51 हजर अंकित की गई थी। उसी में टर्म्स एण्ड कन्डीशन भी लिखी हुई थी। शुभम मिनरल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रबल लाखोटीया ने एक पर्चेज ऑडर 5 अप्रैल 2017 को दिया, जिसके जवाब उसकी कंपनीने 8 अप्रैल 2017 को एक पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया कि यह किमत हमारे वर्कशॅाप तक की है। वहां से आगे लाने ले जाने की जिम्मेदारी एंव खर्चा आरोपी की फर्म शुभम मिनरल्स को वहन करना होगा। उसकी फर्म को आरोपी की फर्म शुभम मिनरल्स द्वारा दो बार में कुल 13 लाख 95 हजार 900 हजार रूपये फर्म को ट्रांसफर किए। मशीन कम्पलीट होने पर परिवादी की फर्म ने जीएसटी चार्ज लगाकर ट्रासंपोर्ट से शुभम मिनरल्स के लिए रवाना की। इस मशीन वहां पहुंचने के बाद 1 लाख 84 हजार 280 रूपए ओर भेज दिए। जबकि कुल बिल 18 लाख 30 हजार 180 रूपए बना था। इस तरह से शुभम मिनरल्स से वह ढ़ाई लाख रूपए ओर मांग रहा है, जो कंपनी नहीं दे रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर से किशोरी लापता
उदयपुर। जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र में एक किशोरी घर से लापता हो गई।
पुलिस के अनुसार उर्मिला पुत्री नाथूलाल मीणा निवासी कोलर सराडा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बहन प्रियंका कुमारी 25 जुलाई को घर से लापता है। उसकी काफी तलाश की पर उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एफडी करवाने के नाम पर रिटायर्ड कर्मचारी से 12 लाख रूपए हड़पे
उदयपुर। जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र एक रिटायर व्यक्ति ने अपने ही समाज के एक युवक के खिलाफ डाकघर में एफडी करवाने के नाम पर 12 लाख रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार मोडीलाल पुत्र भैरा प्रजापत निवासी लालपुरा गिर्वा ने उदयलाल पुत्र नाथूलाल प्रजापत निवासी कुराबड के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि प्राथी मोडीलाल के रिटायर होने के बाद उसे राशि प्राप्त हुई थी, जिसे वह डाकघर में जमा करवाना चाहता था। उसके परिचित उदयलाल प्रजापत ने उससे सम्पर्क किया और इस राशि डाकघर में जमा करवा कर डाकघर की डायरियां एवं प्रतिमाह ब्याज का पैसा अदा करने के लिये आश्वासन दिया। जिस पर वह उदयलाल की बातों पर विश्वास 5 जुलाई 2021 को खाते से 18 लाख 4 हजार 720 रूपये उदयलाल के खाते मे ट्रांसफर किए।

उसने उदयलाल को कहा था कि 5-5 लाख रूपये की तीन एफडी उसके नाम से बनाने व 3 लाख रूपए की एफडी उसके पुत्र मांगीलाल के नाम से करनी है, जिससे प्रतिमाह उसे व पुत्र को ब्याज मिले। आरोपी ने उसे एक डाकघर की डायरी 5 लाख रूपये की उसे लाकर दी और पुत्र को 25-25 हजार रूपये की चार डायरियां डाकघर की बनाकर दी।

शेष राशि 12 लाख रूपये की डायरियों की वह लगातार उदयलाल से मांग कर रहा है तो उदयलाल ने उससे कहा कि वे डायरियां उसके पास है और प्रत्येक माह उसमे आ रहे ब्याज में 12 हजार रूपये दे रहा है। पर गत चार माह से ब्याज की राशि नहीं आने पर उसने डाकघर में जाकर पता किया तो पता चला कि 12 लाख रूपए की उदयलाल ने कोई भी खाता या एफडी मोड़ीराम व पत्र के नाम से नहीं करवाई। इस तरह से उसने 12 लाख रूपए हड़प लिया। उदयलाल से सम्पर्क किया तो पहले तो वह पैसा लौटाने का आश्वासन देने लगा और बाद मेें पैसा देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.