उदयपुर शहर के देवाली क्षेत्र की पहाडियों पर स्थित नीमच माता मंदिर तक पहुंचने के बनी सीढ़ियों के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उन्हें जल्द से जल्द ठीक करवाने की मांग की। उदयपुर पत्रिका डॉट कॉम ने इस मामले पर वन विभाग के अधिकारियों से बात भी की थी। अधिकारियो द्वारा कहा गया था कि जल्द ही काम शुरु करवा दिया जाएगा।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि नीमच माता मंदिर तक पहुंचने के लिए बन रहे रोप—वे के कर्मचारियों द्वारा जगह—जगह से सीढ़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। सीढ़ियों की स्थिति ऐसी हो गई है कि उनके उपर से गुजरना मुश्किल हो गया हैं। 15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू होने वाली हैं लेकिन अभी तक सीढ़ियों की मरम्मत नहीं करवाई गई। उदयपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भरत जोशी ने बताया कि लम्बे समय से रोप—वे बनाने वाली कम्पनी के अधिकारियों को सूचित किया गया इसके अलावा जिला प्रशासन और नगर विकास प्रन्यास में भी ज्ञापन सौंपकर क्षतिग्रस्त सीढ़ियों की जानकारी दी। वहीं देवस्थान विभाग को इसकी जानकारी देने के बाद भी किसी ने कोई सुध नहीं ली।
उन्होंने बताया कि नवरात्रि में प्रतिदिन हजारों भक्त नीमच माता के दर्शनों के लिए आते हैं। इस बार जिस तरह के हालात है उससे लगता हैं कि सैकड़ो भक्त भी माताजी के दर्शन नहीं कर पाएगें वहीं भक्त मंदिर तक पहुंच भी गए तो हमेशा इस बात का डर बना रहेगा कि किसी तरह का कोई हादसा नहीं हो जाए।