Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर पत्रिका डॉट कॉम: सहारा इंडिया के खिलाफ निवेश करवाकर पैसों का भुगतान नहीं करने का मामला दर्ज

युवक के खिलाफ किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज
उदयपुर। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार सोहनलाल पुत्र हामा मीणा निवासी उपली कटेव कल्याणपुर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री हिना (16) जिसको 16 अगस्त को हिमांशु पुत्र पन्नालाल निवासी सराडा फलां मकरवाडिया लेकर चला गया। यह आरोपी पूर्व में भी उसकी पुत्री को लेकर गया था, जिसे सामाजिक स्तर पर निपटा था और उस दौरान आरोपी ने भविष्य मे ऐसा नही करने को कहा गया था, लेकिेन फिर भी पुन: लेकर चला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Banner

दुकान की शेड हटाकर अंदर घुसकर सामान चोरी करने का मामला
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोरों के खिलाफ उसकी दुकान की शेड हटाकर अंदर घसुकर माल चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार संदीप पुत्र फतहलाल कोठारी निवाजी नाई ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी 100 फीट रोड़ शोभागपुरा में श्री आदीनाथ हा. स्टोर के नाम से व्यापारिक प्रतिष्ठान है। वह हमेशा की तरह दुकान पर पहुंचा और दुकान का शटर खोलकर अंदर गया तो दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था और बहुत सारा सामान गायब था। जिसमें फेविकोल के 10 किलों, 5 किलों, ड्रम 2 किलों, 1 किलो के गायब थे। कटर मशीने मार्बल 5 से 6 मशीने गायब थी। ग्राइंडर मशीनें, ड्रिल मशीनें, हैमर मशीने भी चोरी हो गए थे। चोरों ने टीन शेड़ को काटकर अंदर घुसे और सामान चोरी कर ले गए। फासनर के 20 से 30 डिब्बे नहीं थे। चोरोंने माल के ऊपर गुटखा थूंक रखा था और दुकान में सिगरेट के टुकडे भी पड़े थे। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छत से घर में घुसकर सोने के जेवरात व नकदी चोरी
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक वृद्धा ने अज्ञात चोर के खिलाफ छत से घर में घुसकर मकान से सोने के जेवरात और नकदी चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार जशोदा कुंवर पत्नी स्व. उदयसिंह निवासी तेली वाड़ा मेन रोड बेदला ने मामला दर्ज करवाया कि वह 17 अगस्त की रात लगभग 1 बजे दो अज्ञात चोर मकान की छत के रास्ते से घर में घुसे और उसकी पेटी में से दो तोले सोने की कंठी, एक जोडी चांदी के पायजेब व लगभग 15 हजार रूपए नकद चोरी कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किशोरी घर से नकदी, जेवरात और दस्तावेज लेकर फरार
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक किशोरी अपने घर से कपड़े, जेवरात और नकदी लेकर चली गई। उसकी नानी ने एक युवक पर शंका के आधार पर मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार देऊ बाई पत्नी स्व. सूरजमलए निवासी नीमचमाता स्कीम देवाली ने मामला दर्ज करवाया कि है कि उसकी दोहिती नेहा भाट पुत्री स्व. जगदीश जो 13 अगस्त को स्कूल जाने के लिए निकली थी जो वापस नहीं आई। स्कूल जाकर पता किया तो पता चला कि वह स्कूल भी नहीं गई। परिजनों ने आस-पास काफी तलाशा पर उसका पता नहीं चला। दोहिती नेहा घर से कपड़े, अपने समस्त दस्तावेज, चांदी के पायजेब, कान के टॉप्स, 20 हजार रूपए नकद लेकर चली गई। पीड़िता ने शंका जताई कि मनीष पुत्र लक्ष्मण भाट निवासी बाघोल नाथद्वारा उसे बहला-फुसलाकर ले जा सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बोलेरो सवार चार बदमाश अपहरण कर ले गए दो युवकों का
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक बोलेरों सवार चार युवकों के खिलाफ उसके दो दोस्तों का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार विकास पुत्र छितरमल बंजारा निवासी बोरदा पनवाड झालावाड हाल कृषि मंडी गेट नंबर 1 सामने हिरणमगरी ने मामला दर्ज करवाया कि 17 अगस्त को रात्रि करीब 12 बजे वह अपने मित्र खेम सिह निवासी राजसमंद व विनोद महेर निवासी झालावाड़ चोमेला तीनो रेती स्टेण्ट पर होटल से खाना खाकर पैदल-पैदल परशुराम चौराहा की तरफ आ रहे थे। जैसे ही ये सबसिटी सेन्टर गेट से आगे निकले कि पीछे से एक बोलेरो आई, जिसमे तीन-चार व्यक्ति बेठे थे। उसमे से एक व्यक्ति ने चित्तौड जाने वाला रास्ता पूछा तो खेम सिंह बोलेरो के पास रास्ता बताने गया तो बोलेरो मे बेठे व्यक्ति ने खेम सिंह को फाटक खोलकर दो-चार थप्पड मारी और जबरन गाडी में बैठा दिया। विनोद को भी पकड कर गाड़ी में बिठा दिया। एक व्यक्ति उसे पकड़ने भागा तो वह वहां से भाग गया। इस दौरान दो राहगीर व्यक्ति कासीम अखतर व दर्पण आ गए तो बोलेरो चालक बोलेरा भगाकर ले गया। आरोपी खेम सिंह ओर विनोद का अपहरण कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

माल भेजने के बहाने पैसा मंगवाकर माल नहीं भेजने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मुम्बई के एक व्यापारी और एक ट्रांसपोटर के खिलाफ उसे माल भेजने के बहाने ऑन लाईन पैसा मंगवाकर माल नहीं भेजने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार कमलाराम पुत्र पैमा डांगी निवासी सकालदा हाल एकलिंगपुरा ने हरिकान्त ट्रेडिंग लिमिटेड़ अंधेरी ईस्ट मुम्बई के प्रोपराईटर आदित्य अरोड़ा, बजरंग लोजिस्टिक्स विकास हाउसिंग सोसायटी तिलकनगर शंकीनका मुम्बई महाराष्ट्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि प्राथी की आरवी गृह उद्योग के नाम से एक फार्म आनन्द कॉम्पलेक्स एकलिंगपुरा में स्थित है, जिसमें वह मसाला का व्यवसाय करता है। 6 अप्रैल 2023 को हरिकान्त ट्रेडिंग के प्रोपराईटर आदित्य अरोडा ने फोन कर कहा कि यदि उसे दालचीनी, लोंग जावित्री, जायफल, जीरा, बडी ईलायची की जरूरत हो तो उसके पास उपलब्ध है। साथ ही आरोपी ने उसे व्हाटासअप पर सेम्पल के फोटो विडियो भेजे। सेम्पल देखने के बाद उसने माल भेजने के लिये आर्डर किया तो आरोपी ने माल का बिल बनाकर उसके के वाट्सअप पर भेजा व कहा की बिल की राशि पर दस प्रतिशत राशि अभी ट्रांसफर करो। इस पर उसने आदित्य अरोडा को 5472 रूपये का भुगतान ऑन लाईन कर दिया। इसके बाद आरोपी ने माल का बिल हरिकान्त ट्रेडिंग लिमिटेड़ का एक बिल 54 हजार 729 रूपए भेजा, जिसमें से उसने 50 हजार रूपए ऑन लाईन ट्रांसफर किए। इसके बाद आरोपी आदित्य अरोड़ा ने 7 अप्रैल 2023 को माल ट्रांसपोर्ट से भेजने की बिल्टी वाट्सअप पर भेजी व उसे कॉल कर कहा कि माल ट्रांसपोर्ट से भेज दिया है जो पहुंच जाएगा। इस पर उसने ट्रांसपोर्ट पर फोन कर पूछा तो उसने बताया कि चार दिन में माल पहुंच जाएगा, जो आज तक नहीं आया। इसके बाद आरोपी ने 7 अप्रैल को फोन कर 3 हजार रूपए उधार मांगे तो उसने उधार दिए। 8अप्रैल 2023 को पुन: आरोपी ने फोन कहा कि उसकके पास 210 किलो जीरा पड़ा है, जिसेवह उसे भेज रहा है साथ ही 2 हजार रूपए ओर मांगे। आरोीप ने कहा कि शेष पेमेंट बाद में ऑन लाईन भेज देना। इस तरह से आरोपी ने उसे 75 हजार 600 रूपए का बिल बनाकर व्हाट्स एप्प पर भेजा। इसके बाद प्रार्थी ने पैसा उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया। आरोपी द्वारा भेजा गया माल आज तक नहीं आया और आरोपी और ट्रांसपोर्ट वाला फोन तक नहीं उठा रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सहारा इंडिया के खिलाफ निवेश करवाकर पैसों का भुगतान नहीं करने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक महिला ने सहारा इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ उसके द्वारा निवेश की गई राशी का भुगतान नहीं करने व टालमटोल करने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार मंजू बाला गुर्जर पत्नी रामलाल गुर्जर निवासी गुर्जर मोहल्ला गोवर्धन विलास ने रिजनल मैनेजर सहारा इण्डिया क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी पता होटल रामनिवास सेक्टर 11, जोनल चीफ अब्दुल कामराज डीपीएस के पास विलव पारले एयरपोर्ट रोड जोधपुर, डिप्टी मैनेजिंग वर्कर ओपी श्रीवास्तव कपूर थला कॉम्पलेक्स अलीगंज लखनउ, सहारा के निदेशक सुब्रतो राय, कोर्डिनेटर सुरेन्द्र कुमार गर्ग मीरा कला मंदिर के सामने सेक्टर 11 के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसने सहारा क्रेडिट कॉ-ओपरेटिव सोसायअी में मासिक आय योजना के अन्तर्गत 2012 मेें 40-40 हजार रूपए की पांच एफडी करवाई थी, जिसमें उसे प्रत्येक 40 हजार की एफडी पर 317 रूपए मासिक ब्याज देना था। जो उसे मई 2021 के बाद नहीं दी। इसके अलावा वर्ष 2018 में तीन लाख की एक अन्य एफडी भी करवाई थी। जिसका मासिक ब्याज 3 हजार रूपए देना था जो भी मई 2021 के बाद से नहीं दिया। इसी तरह से उसके पुत्र हिमांशु गुर्जर के नाम से 2016 मेें एक आरडी खाता 5 साल की अवधि के लिए खुलवाया था। जिसमें प्रतिमाह 3 हजार रूपए का भुगतान किया गया, जिसमें पांच साल पूर्ण होने के बद भी परिपक्व राशि का भुगतान नहीं किया गया। उसने कई बार कार्यालय पर जाकर पता किया पर वहां पर टालमटोल करते रहे। बाद में कार्यालय बंद कर दिया। वह जोधपुर और लखनउ भी जाकर सम्पर्क किया तो भी केवल आश्वासन ही दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एमबी चिकित्सालय से बाईक चोरी करने वाला पकड़ा
उदयपुर। शहर के एमबी चिकित्सालय से बाईक चोरी करने में हाथीपोल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार तेजाराम पुत्र भंवरलाल मीणा निवासी गमाना सागर जगत ने मामला दर्ज करवाया कि उसने 28 जनवरी को सुबह 11 बजे हॉस्पिटल में अपनी बाईक खड़ी की थी। दूसरे दिन 7 बजे उसने जाकर देखा तो बाईक गायब थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए रूपा उर्फ रूपलाल पुत्र रमेश दामा निवासी बाघपुरा कातरफलां बाघपुरा को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

बाल चिकित्सालय की पार्किंग से बाईक चोरी में एक पकड़ा
उदयपुर। शहर की हाथीपोल थाना पुलिस ने एमबी चिकित्सालय की पार्किंग में से बाईक चोरी करने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार उदयलाल पुत्र बद्रीलाल रेगर निवासी धारता रोड भीण्डर ने मामला दर्ज करवाया कि 31 जनवरी को उसने अपनी बाईक एमबी चिकीत्सालय के बाल चिकित्सालय के सामने खडी कर पार्किंग की रसीद ली थी। 1 फरवरी सुबह करीब 8 बजे पार्किंग से उसकी बाईक गायब थी। इस पर उसने पार्किंग के ठेकेदार श्री आरोही एन्टरप्राईजेज अहमदाबाद व संतोष कुमार व शंभु सिंह, मुकेश गुर्जर पार्किंग के नौकरो से गाडी के बारे में पता किया तो कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में पृथ्वी उर्फ पृथ्वी राज पुत्र लक्षमण भजात निवासी बाघपुरा कातर फलां बाघपुरा को गिरफ्तार किया गया।

महिला से मारपीट करने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कुछ लोगों के खिलाफ महिलाओं से मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार प्रशांत पुत्र प्रभाकर डुराफे निवासी आराएसजी कॉम्पलेक्स सी विंग ने मामला दर्ज करवाया कि 17 अगस्त को उसकी पत्नी अपनी साथियों के साथ गार्डन में 10 बजे बैठी थी।

उधर से दो-तीन लडके व लडकियां डॉग को घुमा रहे थे, उन्हे डॉग को वहां से ले जाने के लिए कहा तो वे गाली-गलौच करने लगे। इन लोगों ने शराब पी रखी थी, उन्होने महिला के साथ मारपीट की। आस-पास जो अन्य महिलाएं थी उसके साथ भी इस लड़की ने मारपीट की। इन्होंने फोन कर पांच-सात साथियों को बुला लिया, जो ल_ व सरिया लेकर आए और मारपीट की। इनमें से एक का नाम सौरभ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिना डिग्री के उपचार करते एक गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की गोगुन्दा चिकित्साधिकारी व पुलिस ने बिना डिग्री के ईलाज करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गोगुन्दा चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी रोबिन सिंह पुत्र रणसिंह जाट निवासी चिडावा झुंझुनूं ने मामला दर्ज करवाया कि सूचना मिली कि बगडुन्दा में एक व्यक्ति जन स्वास्थ्य सेवा केन्द्र बगडुंदा नाम से अवैध क्लीनिक संचालित कर रहा है।

इस पर गोगुन्दा पुलिस के जाब्ते के साथ बगडुंदा गए तो मकान के अन्दर एक व्यक्ति जन स्वास्थ्य सेवा केन्द्र बगडुंदा के नाम से क्लिनिक संचालित करने और ग्रामीण व्यक्तियों का ईलाज करता हुआ मिला। इस व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अमन पुत्र उमेष मिश्रा निवासी गोगुन्दा होना बताया। इस व्यक्ति के पास ईलाज करने को लेकर किसी तरह की डिग्री या डिप्लोमा नहीं था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और वहां से दवाईयां जब्त कर थाने आए। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राहगीरों को लूटने वाले बाल अपचारियों के गिरोह का पर्दाफाश

उदयपुर। जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने रात्रि के समय में राहगीरों के साथ मारपीट कर लूटपाट करने में 6 बाल अपचारियों का एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 बाल अपचारियों को डिटेन किया है। इस गिरोह ने एक दर्जन से अधिक वारदातें करना स्वीकार किया है।

पुलिस अधीक्षक भुवनभूषण यादव ने बताया कि ऋषभदेव व खेरवाड़ा क्षेत्र में हो रही चोरियों और लूट की वारदातों के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वत ङ्क्षसह के निर्देशन में डिप्टी ऋषभदेव हेरम्ब जोशी के नेतृत्व में खेरवाड़ा थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला, पहाडा थानाधिाकरी अंसार अहमद, एसआई देवेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, राकेश कुमार, कांस्टेबल रणधीर सिंह, कृष्ण कुमार, राजेन्द्र, महेश कुमार, ज्ञानेश्वर, प्रहलाद, कल्याण प्रसाद, राजेश की टीम ने राह जाते लोगों को रोककर मारपीट कर लूटपाट करने में बाल अपचारी गेंग का धरदबोचा और 6 बाल अपचारी डिटेन किए है। इन्होंने कई वारदातें करना स्वीकार किया है।
ये वारदातें करना स्वीकार किया

– खेरवाडा क्षेत्र में करीब 1 माह पुर्व अडुवा मोड राहगीर से फोन लूटा।
– खेरवाडा 20 दिन पुर्व अडुवा मोड पर चाय वाले को रोकर पैसे लूटेे।
– खेरवाडा के नयागांव के पास 25 दिन पूर्व एक वृद्ध व बच्चे मारपीट कर 4 हजार लूटे।
– खेरवाडा के बायडी मे 45 दिन पूर्व एक दुल्हे से दो फोन व 12 हजार रूपये लूटे।
– खेरवाडा के रोबिया में करीब एक माह पूर्व राहगीर से फोन लूटा।
– खेरवाडा के बायडी मे करीब 2 माह पूर्व एक मोटरसाईकिल को रोककर बाईक लूटी।
– खेरवाडा के रोबिया में करीब 2 माह पूर्व राहगीर से एक बाईक लूटी।
– खेरवाडा क्षेत्र में करिबन 2 माह पुर्व अडुवा मोड राहगीर से बाईक लूटी।
– खेरवाडा के नयागांव के पास करीब 2 माह पूर्व एक राहगीर से बाईक लूटी।
– बावलवाडा में भाणदा में राहगीर से स्कुटी, पर्स एंव मोबाईल लूटा।
– खेरवाडा में अड्वा मोड पर दिलीप कलाल व उसके साथी से मारपीट कर बाईक, फोन, बेग एवं 9800 रूपए लूटे।

किशोरी घर से हुई लापता
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाने में एक व्यक्ति ने उसकी पुत्री के लापता होने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार हिम्मत सिंह पुत्र सोहनसिंह देवाली नीमच खेडा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री जया राजपूत जो 17 अगस्त बिना बताए चली गई। इसकी परिजनों ने काफी तलाश की पर उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सास की हत्या करने के मुख्य आरोपी का साथी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की सुखेर थाना पुलिस ने अपनी सास की हत्या करने के आरोपी जमाई के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जमाई के साथी ने हत्या के बाद मृतका के शव को ठिकाने लगाया और मृतका का फोन भुवाणा में झाड़ियों में फैंक दिया था। मामले में जमाई और उसके एक साथी को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था।

थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि गीता (33) पत्नी पुष्पेन्द्र सिंह निवासी ब्यावर हाल हवा मंगरी सुखेर ने अपनी पुत्री जान्हवी कुँवर (16) की शादी ईश्वर सिंह पुत्र धनसिंह निवासी आरणा केलवा राजसमंद से करवाई थी। शादी के दौरान यह तय किया था कि बालिग होने पर ही जान्हवी कुँवर को ससुराल भेजा जाएगा और तब वह अपने पीहर में रहकर पढ़ाई करेगी। शादी के बाद से ही ईश्वर सिंह लगातार दबाव बना रहा था कि गीता अपनी पुत्री जान्हवी को ससुुराल भेज दे पर गीता पूर्व में तय हुए वायदे के अनुसार ससुराल नहीं भेज रही थी। इसी को लेकर ईश्वर सिंह नाराज चल रहा था। 6 अगस्त को ईश्वर सिंह उदयपुर आया और अपनी सास गीता कुँवर को साथ लेकर अपने गांव आरणा केलवा राजसमंद लेकर गया। इसके बाद गीता पुन: नहीं आई। बेटियों ने फोन किया तो गीता ने फोन नहीं उठाया।

इस पर लगातार कई बार फोन किया तो केवल मैसेज ही आ रहे थे। शाम तक नहीं आने पर गीता की दोनों बेटियां जान्हवी व ईशिका दोनों सुखेर थाने में जाकर रिपोर्ट दी। पुलिस ने गीता की लोकेशन निकलवाई तो उसकी लोकेशन मीरानगर में राजकमल होटल के पास आई। वहां पर जाकर देखा तो गीता का फोन पड़ा मिला। इस पर पुलिस ने शंका के आधार पर ईश्वर सिंह को उसके गांव आरना केलवा राजसमंद जाकर पकड़ा। जहां पर पूछताछ की तो आरोपी ईश्वर सिंह ने हत्या करना शुरू कर दी। बाद मे पुलिस ने गीता का शव पत्थर डम्पिंग यार्ड से बरामद किया और ईश्वर सिंह व उसके एक साथी मालाराम को गिरफ्तार किया था। इधर जांच में सामने आया कि हत्या में ईश्वर सिंह का साथ उसके मित्र दिलीप लाल पुत्र गेहरीलाल नंगारची निवासी आरणा केलवा रामसमंद भी शालि था तो पुलिस टीम ने दिलीप को भी गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ की जा रही है।

देवरे पर दर्शन के बहाने ले जाकर की हत्या
पुलिस के अनुसार आरोपी ईश्वर सिंह अपनी सास गीता को अपने माता-पिता से मिलाने के बाद देवरे पर दर्शन करवाने के लिए ले गया। जहां पर दर्शन के बाद आरोपी अपनी सास को पैदल ही माईंस की ओर लेकर गया, जहां पर दिलीप व मालाराम दोनों खड़े थे। दिलीप ने सरिए से और मालाराम ने ल_ से गीता पर हमला कर दिया। आरोपी ईश्वर सिंह के पास तार था तो उसने गला घोंट दिया। बाद में आरोपियों ने शव को कंबल में लपेट लिया और बांधकर पत्थरों के डंपिंग यार्ड फैंक दिया।
दिलीप ने फोन भुवाणा में फैंका

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि हत्या के बाद दिलीप नंगारची फोन लेकर उदयपुर आ गया और फोन को भुवाणा मेें होटल के पास झाड़ियों में फैंक दिया। फोन को फैंकने से पहले दिलीप ने गीता के फोन से ईश्वर सिंह को मैसेज भेजा कि मैं उदयपुर आ गई हूँ। इसके बाद फोन फैंक दिया।

दो डम्पर ही खाली हुए अन्यथा नहीं मिलता शव
जहां पर आरोपियों ने शव फैंका था वो मार्बल स्लरी का डम्पिंग यार्ड ना होकर पत्थरों को डम्पिंग यार्ड था। जहां पर आम तौर पर प्रतिदिन 15 से 18 डम्पर आकर खाली होते थे। जिस दिन हत्या कर शव को वहां पर फैंका था उसी दिन मात्र 2 डम्पर ही आए थे, यदि 15 से 18 डम्पर आकर खाली होते तो शव को निकालना इतना आसान नहीं होता।

 

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.