Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर नगर निगम ने शनिवार को एक साथ सीज की 41 दुकानें

उदयपुर नगर निगम ने शनिवार को देहलीगेट चौराहे पर एक साथ 41 दुकानों को सीज कर बिना अनुमति के निर्माण कर दुकाने संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ कडी कार्यवाही को अंजाम दिया हैं।

Banner

निगम के अधिकारी अलसुबह जैसे ही दुकानों को सीज करने के लिए मौके पर पहुंचे तो वहां पर निगम की कार्यवाही को देख वहां से गुजर रहे लोग भी रूक गए और निगम की कार्यवाही को देखने लगे।

आपको बता दे कि देहलीगेट चौराहा पर इन दुकानों पर लम्बे समय से व्यवसायिक गतिविधियां चल रही है और अभी नगर निगम के अतिक्रमण अभियान और यूडी टैक्स वसूली की कार्रवाई के बीच ही इन दुकानों में व्यवसायिक गतिविधिया होने को लेकर निगम ने कार्रवाई की है। इस कार्यवाही के दौरान निगम की और राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर, आरआई विजय जैन, सीआई मांगीलाल डांगी आदि मौजूद थे।

पूर्व में निगम ने जारी किए थे नोटिस

देहलीगेट पर 41 दुकानों को निगम ने नोटिस जारी कर व्यवसायिक गतिविधियों की जानकारी मांगी थी साथ ही दस्तावेज पेश करने के लिए नोटिस जारी किए थे लेकिन दुकानदारों की और से संतुष्टपूर्ण जवाब नहीं दे पाए ऐसे में शनिवार को ​निगम के अधिकारियेां ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

कार्यवाही के दौरान पुलिस और होमगार्ड के जवान रहे तैनात

कार्रवाई की सूचना मिलने पर कुछ दुकानदार अलसुबह देहलीगेट पर पहुंचे लेकिन निगम के अधिकािरियों के साथ होमगार्ड और पुलिस के जवान होने से किसी ने कार्यवाही में दखलअंदाजी नहीं की और दुकानदार दूर से ही कार्यवाही को देखते रहे। निगम की ​टीम ने सभी दुकानों को सीज करने की सूचना दुकानों के बाहर चस्पा की।

Stay Connected

Share this post:

One Response

  1. Aaj logo ki dukano ko size kar ke sab ko berojgar kar diya buhut bhadi BAAT he logo ko dusri jagah de Nagar Nigam ya muaawja de

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.