उदयपुर। नगर निगम इन दिनों नगरीय विकास कर जमा नहीं करवाने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरत रहा है। पिछले कुछ दिनों से निगम के राजस्व शाखा के अधिकारी यूडी टैक्स नहीं देने वालो के साथ बिना अनुमति के संचालित वाटिकाओं सहित व्यवसायिक भवनों को सीज करने का काम कर रहा है। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि नोटिस पर नोटिस देने के बाद भी संचालक या मालिक उसका जवाब नहीं देता है लेकिन शुक्रवार को नगर निगम के राजस्व विभाग की टीम जैसे ही सविना सेक्टर 9 वर्मा कॉलोनी में कार्यवाही करने के लिए टीम पहुंची तो कार्यवाही से पहले तुरंत गोदाम मालिक ने चैक सौंप दिया। इससे यह साबित हो गया कि बिना सख्ती के राशि नहीं वसूली जा सकती।

वर्मा कॉलोनी में मोहम्मद इब्राहिम नाम के व्यक्ति का आयरन गोदाम था। जिसका यूडी टैक्स 2 लाख 20 हजार आठ सौ उन्तीस बकाया था। मोहम्मद इब्राहिम ने नगर निगम की टीम को देख तुंरत पूरी राशि का चैक सौंप दिया। इसके बाद अधिकारियों ने गोदाम का सीज नहीं किया। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि श्री करणी कृपा फिटनेस सेंटर बिल्डिंग का 269257 रूपए यूडी टैक्स के रूप में बकाया चल रहा था। सेंटर बोहरा गणेशजी रोड स्थित जयश्री कॉलोनी में संचालित होता है। नोटिस के बावजूद टैक्स जमा नहीं करवाने पर शुक्रवार को सीज करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया साथ ही शहर के एक बिल्डर्स एवं डेवलेपर की तीन मंजिला ऑफिस बिल्डिंग को भी सीज किया गया। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि 100 फीट रोड सविना सर्कल के पास जयंत बिल्डर्स एंड डेवलेपर्स का निगम में 11,67, 348 रूपए यूडी टैक्स बाकी चल रहा है। नोटिस के बावजूद टैक्स जमा नहीं करवाने पर आज बेसमेंट और तीन मंजिला व्यवसायिक बिल्डिंग को सीज किया।