उदयपुर नगर निगम की ओर से वसूले जा रहे यूडी टैक्स के विरोध में सोमवार को पार्षद लोकेश गौड़ सहित कुल आठ पार्षद आमरण अनशन पर बैठे गए हैं। पार्षद लोकेश गौड ने निगम पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि यूडी टैक्स के नाम पर वसूली की जा रही हैं।
पिछले कुछ वर्षो से नगर निगम यूडी टैक्स के नाम पर लोगों ने करोड़ो रूपए वसूल कर चुका हैं लेकिन इस बार हद तो तब हो गयी जब निगम ने अपने ही एक पार्षद को यूडी टैक्स के नाम पर 2 लाख रूपए से अधिक का बिल पकड़ा दिया। ऐसे में पार्षद ने सोमवार को आमरण अनशन शुरू कर दिया हैं। पार्षदों ने स्पष्ट किया कि निगम जिस तरह से लोगों ने अवैध वसूली कर हैं। इसके लिए एक निजि कम्पनी को ठेका भी दे रखा हैं
आम आदमी के साथ कैसे मचा रखी हैं लूट
पार्षद लोकेश गौड ने कहा कि मकान मेरे नाम पर नहीं बल्कि मेरे पिता के नाम पर है। ऐसे में मुझे नोटिस थमाना कहां तक उचित हैं। गौड़ ने कहा कि निगम जब एक पार्षद को गलत यूडी टैक्स का नोटिस दिया जा सकता हैं तो आम आदमी के साथ कैसे लूट मचा रखी हैं।