मुंबई में आयोजित इंडियन फिल्म हिस्ट्री की ओर से उदयपुर की खुशबू शर्मा हजारे को बेस्ट डिजिटल चैनल अवार्ड का खिताब मिला हैं। खुशबू शर्मा हजारे को यह सम्मान उतरन फेम एक्टर नंदीश संधू और प्रोड्यूसर डायरेक्टर राज इसरानी ने प्रदान किया।
खुशबू शर्मा हजारे का बॉलीवुड ठिकाना पर अपना यूट्यूब चैनल हैं। जिस पर 15 लाख से ज्यादा लोग उनसे जुड़े हुए हैं। खुशबू बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस की जीवनी पर इंटरव्यू करती है और उनसे चर्चा करती हैं। उन्होंने बताया कि शुरूआती शिक्षा उदयपुर से हुई हैं।
इसके बाद उन्होंने पत्रिका एफएम और रेडियो जॉकी में काम किया और अब फैशन की नगरी मुबंई में अपना यूट्यूब चैनल बॉलीवुड ठिकाना चला रही हैं जिसमें 8 से 10 सदस्य शामिल हैं। खुशबू ने कहा कि अपने शहर को छोटा मत समझिए इसी शहर ने मुझे पहचान दी और मुकाम भी दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आप जो पसंद करते है उसी काम को लगन से कीजिए सफलता एक दिन जरुर मिलेगी। वहीं आयोजित हुए इस इवेंट में ‘गदर 2’ के एक्टर मनीष वाधवा को भी बेस्ट विलेन अवार्ड से नवाज़ा गया।