एक दिन पहले शुरू होने वाली उदयपुर जयपुर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने का मामला सामने आया है| वंदे भारत ट्रेन आज सुबह ही उदयपुर के लिए रवाना हुई थी इसी दौरान चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा रेल लाइन पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी के आस-पास इस ट्रेन पर पत्थर फेंका गया है।
इस घटना की जानकारी मिली तो रेलवे सुरक्षा बल भीलवाड़ा की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसने पथराव किया है। सोमवार को पूरे दिन रेलवे की टीम मौके पर मौजूद रही और उच्च अधिकारियों को भी इन्फॉर्म किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल भीलवाड़ा के प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि सोमवार को सुबह वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना हुई है। यह ट्रेन उदयपुर से चित्तौड़ होकर जयपुर जा रही थी। इस दौरान गंगरार उपखंड क्षेत्र में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के पास सुबह करीब 9.30 बजे पथराव हुआ।
अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन पर पत्थर फेंका है। यह ट्रेन जो चौगांवड़ी फाटक के पास होकर गुजर रही थी। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने इस ट्रेन पर पत्थर फेंका, जिससे ट्रेन के शीशे में क्रैक आ गए। इसकी जानकारी रेलवे के स्टाफ को मिली तो ट्रेन की गति कम कर दी गई। बाद में आरपीएफ और रेलवे के उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। इस पर आरपीएफ भीलवाड़ा की टीम मौके पर पहुंची है।