खूबसूरत महलों, प्राकृतिक सुंदरता और हिलौरे मारती झीलों में रात के सौदर्य का कहना ही क्या? आखिर इसलिए ही तो हम दुनिया में फेवरेट। लेकसिटी अपनी खूबसूरती के आकर्षण से नए रिकॉर्ड हर महीने अपनी झोली में दर्ज करा रही हैं।
दरअसल दुनिया की प्रतिष्ठित ट्रेवल प्लस लेजर ने फेवरेट सिटी इन द वर्ल्ड की लिस्ट में उदयपुर को दूसरा स्थान दिया हैं। ट्रेवल प्लस लेजर के लिस्ट जारी करने के बाद हमारा शहर दुनिया का सबसे पसंदीदा शहर बन गया हैं। भारत से केवल दो ही शहर शामिल किए गए हैं। जिसमें उदयपुर को दूसरा स्थान और मुबंई को 10वां स्थान मिला हैं।
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि सोमवार को फतहसागर झीले के गेट खोले गए थे यह खबर शहरवासियों के बड़ी खुशखबरी थी लेकिन शहरवासियों को इससे बड़ी खुशखबरी मिली हैं कि उदयपुर का अब दुनिया के सबसे खुबसूरत शहरों में नाम शामिल हुआ है यह गर्व की बात हैं। उदयपुर अब ऑल दी ईयर राउंड डेस्टिनेशन के रुप में उभर रहा हैं। विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी लगातार इज़ाफा हो रहा हैं। इस साल 7 माह में यह छठा मौका है, जब उदयपुर का इंटरनेशनल रैंकिंग में नाम आया हैं
बता दे कि सर्वे में पर्यटकों ने लैंडमार्क, फूड, कल्चर, शॉपिंग, साइट्स, फ्रैडलनेश, वेल्यू के आधार पर रेटिंग दी हैं। जिसमें उदयपुर का रीडर स्कोर 93.33 रहा हैं।