उदयपुर शहर के समीप हवाला खुर्द गांव में मंगलवार को पांच सितारा होटल शोर्यगढ़ की और हो रहे निर्माण को ग्रामीणों ने रूकवा दिया। कुछ देर बाद पूरा मामला जिला कलेक्टर के पास पहुंच गया तो कलेक्टर ने एक बार काम रूकवा दिया ताकि ग्रामीण शांत हो जाए। जिला कलेक्टर ने अग्रिम कार्यवाही जांच के बाद करने की बात कही है।
हवाला खुर्द गांव के ग्रामीणों का मानना है कि पांच सितारा होटल की ओर से जो निमार्ण करवाया जा रहा है वह अवैध है। जिस जमीन यह निर्माण हो रहा है वह जमीन हवाला गांव के ग्रामीणों की है जब पांच सितारा होटल शोर्यगढ़ जमीन को अपनी मानते हुए निर्माण कर रहा था। ग्रामीणों ने यह भी कहां कि जब तक कोर्ट से अनुमति नहीं मिल जाए तब तक इस जमीन पर निर्माण नहीं होगा। मामले की गंभीरता को देख तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। वहीं कुछ समय बाद ग्रामीण पूरे दस्तावेजों के साथ जिला कलेक्टर के पास पहुंच गए। कलेक्टर ने दस्तावेजों को देखने के बाद इस मामले में फिलहाल काम रोकने के आदेश जारी किए है।