जिले की खैरोदा, वल्लभनगर और स्पेशल टीम ने हाईवे पर टैंकरों से अवैध रूप से कैमिकल निकालते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मौके से व एक गोदाम से भारी मात्रा में कैमिकल बरामद किया है।
एसपी भुवनभूषण यादव के निर्देश पर डीएसटी प्रभारी दर्शन सिंह हैड कांस्टेबल सुखदेव, विक्रम सिंह, कांस्टेबल उपेंद्र, रामनिवास, सीताराम और वल्लभनगर और खैरोदा पुलिस ने की टीम ने ट्रकों से अवैध रूप से कैमिकल निकालने की सूचना पर होटल देवकी नंदन पर टैंकर से कैमिकल चोरी करते हुए पकड़ा, जिस पर दो व्यक्तियों को डिटेन किया। मौके पर छोटी कैनो में करीब 100 लीटर अवैध कैमिकल मिला तथा 23000 लीटर क्षमता का एक टैंकर बरामद किया गया।
यहां से चोरी के उपकरण नोजल सहित पाइप को जब्त किया और होटल संचालक कालूलाल के वलभनगर थाने के खोखरवास स्थित गोदाम पर तलाशी ली तो 11 ड्रम अवैध कैमिकल के मिले। पुलिस ने मौके से जगदीश पुत्र पृथ्वीराज अहीर को डिटेन कर खैरोदा और वलभनगर पुलिस के सुपुर्द किया। जहां पर कार्यवाही की जा रही है।