मेवाड के महाराजा भगवान एकलिंगनाथ के दरबार में महाशिवरात्रि के मौके पर भव्य मेला आयोजित होता है। वर्षो से चली आ रही परम्परा के तहत लगने वाले इस मेले में लाखों भक्त महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान एकलिंगनाथ के दर्शन करते है। भक्तों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जिम्मा जिला प्रशासन का होता है। ऐसे में मंगलवार को उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता कैलाशपुरी पहुंचे और मेले में आने वाले दर्शनार्थियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पार्किंग, बेरिकेटिंग, पेयजल सुविधा, सफाई व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर ने देलवाड़ा मार्ग पर की गई पार्किंग व्यवस्था का अवलोकन किया। बड़गांव उपखण्ड अधिकारी निरमा विश्नोई, तहसीलदार हितेश त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारियों को यथासंभव पार्किंग बढ़ाने के निर्देष दिए। इसके पश्चात उन्होंने मंदिर के मुख्य द्वार के समीप चल रहे बेरिकेटिंग कार्य का अवलोकन किया। महिला-पुरूष दर्शनार्थियों के लिए पृथक-पृथक पंक्तियों के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने अवगत कराया कि करीब 2 किलोमीटर तक बेरिकेटिंग की जा रही है। इसके मध्य तीन-चार स्थलों पर ब्लॉक बनाए जा रहे हैं, ताकि व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए दर्शनार्थियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। जिला कलक्टर ने पूरे बेरिकेटिंग मार्ग पर जगह-जगह पेयजल व्यवस्था, चल शौचालय आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
करीब दो लाख आ सकते है दर्शनार्थी, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 400 से अधिक सुरक्षा कर्मी
जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि लगभग दो लाख दर्शनार्थियों के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में व्यवस्थाएं पूरी तरह से चाकचौबंद रहनी चाहिए। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए जो सही लगे वह करें, किसी के प्रभाव में आने आश्यकता नहीं है। उपाधीक्षक कैलाषचंद्र तथा थानाधिकारी रविन्द्र ने अवगत कराया कि अलग-अलग पारियों में 400 से अधिक जवान तैनात रहेंगे।
पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश
जिला कलक्टर ने सीसीटीवी कैमरों की अवस्थिति के बारे में फीडबैक लिया। इसमें सामने आया कि मुख्य मंदिर तथा मंदिर के मुख्य द्वार के सामने कैमरे लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दर्षनार्थियों की कतारें मंगलवार रात से ही लगनी शुरू हो जाएंगी। मंदिर में दर्शन बुधवार तड़के खुलेंगे। ऐसे में रात भर लोग कतारबद्ध रहेंगे। ऐसे में व्यवस्थाएं बनाए रखने तथा आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे महत्वपूर्ण हैं।