उदयपुर विकास प्राधिकरण की साधारण सभा का आयोजन मंगलवार को संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता एवं जिला कलेक्टर नमित मेहता व यूडीए आयुक्त राहुल जैन की उपस्थिति में यूडीए सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान साधारण सभा में प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट का अनुमोदन किया गया तथा विभिन्न एजेंडों पर चर्चा लेते हुए निर्णय लिए गए। इस अवसर पर यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर, ओएसडी जितेंद्र ओझा सहित यूडीए एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल राशि रू. 931.66 करोड़ आय मद में तथा राशि रु. 931.66 करोड़ का व्यय मद में प्रावधान रखा गया है। व्यय मद में विकास कार्यों के लिए कुल राशि रु. 669.42 करोड़ का प्रावधान लिया गया है। विकास कार्यों हेतु उक्त राशि में से राशि रु. 316.94 करोड़ रू. गत वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कार्य जो कि वर्तमान में प्रगतिरत होकर वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्ण होंगे हेतु बजट प्रावधान लिया गया है तथा इस वित्तीय वर्ष में नवीन प्रस्तावित कार्यों हेतु राशि रु. 352.48 करोड़ का बजट प्रावधान लिया गया है।
यातायात सुगमता एवं आधारभूत संरचना विकास कार्य के लिए बजट का किया प्रावधान
यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में शहर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात के साथ ही आधारभूत संरचना से संबंधित कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बडगांव से कविता, सीसारमा से नान्देश्वर एवं जड़ाव नर्सरी से एकलिंगपुरा तक सड़क विस्तारीकरण तथा पारस तिराहे पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसी क्रम में अहमदाबाद से शहर में प्रवेश करने पर स्थित बलीचा तिराहे पर ग्रेट सेपरेटर निर्माण के लिए बजट घोषणा की पालना में डी.पी.आर. तैयार करवाई जाकर अनुमोदित डी.पी. आर. अनुसार कार्य को इसी वित्तीय वर्ष मे प्रारम्भ किये जाने के के लिए दस करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। प्रतापनगर से बलीचा के मध्य स्टेट हाईवे 32 के नीचे स्थित 2-लेन रोड व अण्डरब्रिज के 4 लेन विस्तारीकरण के लिए 6 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2025-26 की पालना में नवरत्न कॉम्पलेक्स क्षेत्र में सीवरेज लाईन नेटवर्क के कार्य के लिए अनुमोदित डी.पी.आर. तैयार करवाई जाकर कार्य प्रारम्भ किये जाने के लिए 7 करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्रतापनगर से बलीचा मुख्य मार्ग के मध्य स्थित मौजूदा आयड़ ब्रिज के विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण के कार्य हेतु साढ़े सात करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।
उदयपुर शहर, नोखा एवं उमरड़ा में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपये, रामगिरी पहाड़ी, बडगांव उदयपुर को ऑक्सीजन हब बनाते हुए पर्यटक स्थल के रुप में विकसित किये जाने के लिए दो करोड़ रुपये, फतहसागर झील परिधीय क्षेत्र के विकास के तहत् रानी रोड़ के पाथ-वे निर्माण, सड़क सुदृढीकरण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्य के लिए 3 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
प्राधिकरण की ओर से राजस्व ग्राम कलड़वास एवं नोहरा में अनुमोदित नवीन आवासीय योजना में सड़क, ड्रेनेज, विद्युतिकरण, पेयजल लाईन के लिए दस करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।
सड़कों पर होंगे 63 करोड़ 21 लाख रुपये खर्च
बजट में दक्षिण विस्तार योजना के श्बीश् एवं श्सीश् ब्लॉक की आन्तरिक सड़कों का निर्माण कार्य, मादड़ी अण्डरपास से काला भाटा तक सड़क विस्तारिकरण का कार्य, मेगा आवास योजना से एन.एच. 27 तक मास्टर प्लान की 100 फीट सड़क का निर्माण, माली कॉलोनी जे.सी. बॉस सड़क पर स्थित आर.सी.ए. वाणिज्यिक योजना श्बीश् ब्लॉक में टेकरी से राड़ाजी तक की 60 फीट सड़क का निर्माण, एफ.सी.आई. गोदाम से हिरण मगरी सेक्टर 3 से 5 मुख्य मार्ग होते हुए बंजारा बस्ती से प्रतापनगर बलीचा जंक्शन तक सड़क के दोनों तरफ इन्टरलॉकिंग का कार्य, माली कॉलोनी 100 फीट मुख्य मार्ग के दोनों तरफ परफोरेटेड टाईल्स लगाने का कार्य, पुराना आर.टी.ओ. ढीकली तक मास्टर प्लान की 60 फीट सड़क का सुदृढीकरण समेत कुल 20 सड़क निर्माण व सुदृढ़ीकरण कार्यों के लिए कुल 63 करोड़ 21 लाख रुपयों का प्रावधान किया गया है। साथ ही ड्रेनेज निर्माण के 9 कार्यों हेतु बजट में 23 करोड़ 70 लाख रुपयों का प्रावधान किया गया है। प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में स्थित चौराहों व जंक्शन का विकास व सौन्दर्यकरण एवं प्रमुख मार्गों पर आवश्यकतानुसार लैण्ड स्केपिंग का कार्य के लिए 6 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
शहर में प्रवेश करने पर प्रमुख मार्गों पर स्वागत द्वार बनेंगे
उदयपुर शहर में विभिन्न दिशाओं से प्रवेश मार्गों पर सुनियोजित स्वागत द्वार का निर्माण करवाया जायेगा ताकि शहरी सौन्दर्यकरण को बढावे के साथ ही वर्ष पर्यन्त आने वाले पर्यटकों पर भी अनुकुल प्रभाव पड़े। इस हेतु उपरोक्त प्रस्तावित कार्य के अन्तर्गत गोगुन्दा से आने पर बडगांव से कविता मार्ग, नाथद्वारा से प्रवेश करने पर अम्बेरी पर, चितौड़ की तरफ से प्रवेश करने पर देबारी पर तथा अहमदाबाद की तरफ से प्रवेश करने पर बलीचा पर स्वागत द्वार निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में राशि रु. 4.00 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।
प्रमुख मार्गों पर चित्रकारी करवाई जाएगी
शहर में विभिन्न स्थानों पर आवश्यकतानुसार चित्रकारी का कार्य करवाये जाने हेतु एक करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। इसके तहत स्थानीय कलाकारों को अवसर प्रदान किया जाएगा ताकि स्थानीय कलाशैली से शहर की अलग पहचान बन सके।
झीलों की साफ-सफाई, तालाबों का विकास एवं सौन्दर्यकरण
फतहसागर झील की सफाई कार्य की निविदा आमंत्रित कर संवेदक के माध्यम से श्रमिक नियोजित कर उनके द्वारा झीलों की सफाई निरन्तर की जा रही है। इस वित्तीय वर्ष में 3 करोड़ का बजट रखा गया है। खेल सुविधाओं का विकास एवं सुदृढीकरण के तहत महाराणा प्रताप खेलगाँव में खेल सुविधाओं के विस्तार कार्यों पर 10 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
शहर में विभिन्न मार्गों पर विद्युतीकरण सौर ऊर्जा संयंत्रों के लिए 8.95 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार कॉलोनियों में पार्क विकसित करने के लिए 4 करोड़, पहाडि़यों के संरक्षण व हरीतिमा बढ़ाने के लिए 2, पेयजल सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए 10 करोड़, श्मशानों में विकास कार्य के लिए 3 करोड़, परिसीमा के गांवों में विकास कार्यों के लिए 20 करोड़ एवं घर-घर कचरा संग्रहण के लिए बजट में 11 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।