उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण इन दिनों लगातार अवैध रूप से निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है। शनिवार को छुट्टी होने के बावजूद उदयपुर विकास प्राधिकरण ने एक बडी कार्यवाही को अंजाम दिया और अवैध रूप से बन रहे बहुमंजिला भवन को सीज किया।

उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन के निर्देश पर तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया। डॉ. अभिनव शर्मा ने बताया कि सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के इको सेंसेटिव जोन में अवैध रूप से निर्माण कर बहुमंजिला भवन बनाने की सूचना मिली। इस सूचना पर इको सेंसेटिव जोन सीसारमा में टीम पहुंची तो वहां पर धडल्ले से निर्माण किया जा रहा था। इस पर अभिनव शर्मा ने बहुमंजिला भवन को सीज करने के आदेश किए। इस दौरान यूडीए के पटवारी सूरपाल सिंह सोलंकी, दीपक जोशी सहित होमगार्ड मौजूद रहे। इससे पहले भी यूडीए के टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्य को रूकवाया है इसके बावजूद निर्माण कार्य नहीं रूक रहे है।