उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने बुधवार को 14 करोड रूपए की बेशकीमती जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाए और उसे मुक्त करवाया। यूडी आयुक्त राहूल जैन एवं सचिव हेमेन्द्र नागर के निर्देश पर बुधवार को तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए टीम मौके पर पहुंची।

शर्मा ने टीम के साथ राजस्व गांव धोल की पाटी स्थित आराजी संख्या 217 पर 15 पक्की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कर रखा था साथ ही एक पक्का निर्माणाधीन मकान था। टीम के सदस्यों ने मौके से पक्की बाउंड्रीवाल के साथ निमार्णाधीन मकान को ध्वस्त किया। यह जमीन उदयपुर विकास प्राधिकरण के नाम पर थी और इस पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। इस जमीन का बाजार मूल्य 10 करोड से अधिक है।
वहीं इसी टीम ने अन्य जगह राजस्व गांव गुखर मगरी के आराजी संख्या 1059 से 1065 पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया। इस भूमि पर लगभग 250 मीटर पर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कर रखा था। यूडीए की टीम ने यहां से अतिक्रमण हटाकर बाजार दर के अनुसार करीब 4 करोड रूपए की जमीन को मुक्त करवाया। यूडीए की ओर से अतिक्रमण के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही के दौरान यूडीए तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक भरत हथाया, अभय सिंह चुण्डावत, अभिमन्यु सिंह राणावत, विजय नायक, पटवारी हितेन्द्र सिंह तंवर एवं होमगार्ड जाब्ता मौजूद रहा।