Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर क्राइम बुलेटिन: पत्नी से मारपीट कर घर में आग, युवक को धमकाकर 20 लाख

सूने मकान का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसके घर का ताला तोड़कर घर में से लाखों के जेवरात और हजारों की नकदी चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार समीउल्लाह खाँ पुत्र मुर्तजा खाँ निवासी अशोक विहार कॉलोनी डाकन कोटडा रूप महल होटल के पीछे ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी चुनाव में सलुम्बर ड्यूटी होने से वह वहाँ गया हुआ था। वह 23 नवम्बर को शाम को वापस घर आया तो उसके मकान के दरवाजे खुले थे। उसने अंदर जाकर देखा तो पूरा घर अस्त-व्यस्त होकर सामान बिखरा हुआ था। घर की अलमारी का ताला तोड़कर सामान बिखेर कर घर में से अज्ञात चोर 2 सोने की चैन, कान के ऐयरिंग, पायजब, चांदी का कंदोरा, 2 जोड़ी सोने की टॉप्स, चांदी का ब्रेसलेट, लगभग 52 हजार रूपए नकद चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Banner

बाईक की टक्कर से युवक की मौत
उदयपुर। जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र में बाईक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार जगदीश (25) पुत्र गोताजी मीणा निवासी लकापा सलूम्बर जो जयसमन्द से अपने घर लकापा आ रहा था। इसके साथ मौसी का लडका राहुल पुत्र अशोक निवासी बोरस भी था। शाम करीब 9.30 बजे के करीब मच्छी काटा बस स्टेण्ड पर पर एक बाईक ने पीछे से तेज गति से आकर जगदीश की बाईक कट मारते हुए टक्कर मार दी, जिससे जगदीश व राहुल दोनो बाईक सहित नीचे गिर गए। जिससे जगदीश व राहुल घायल हो गए। दोनों को एक निजी चिकित्सालय लेकर गए, जहां से उदयपुर रैफर कर दिया, जिसने एमबी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पत्नी से मारपीट कर घर में आग लगाने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ उसके साथ मारपीट करने और घर में आग लगाने जिससे सारा सामान जलने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मीना कुमारी पुत्र सोहनलाल निवासी चित्रकूट नगर सुखेर ने मामला दर्ज करवाया कि उसका पति ओमप्रकाश पुत्र जमनालाल निवासी कोटा जो उसके साथ ही रहा था। यह आए दिन शराब पीकर उासके व बच्चो के साथ मारपीट व गाली गलोच करता था। उसका पति नकली वस्तुएं लाकर बेचता है, जिसके लिए मना करने पर 24 नवम्बर को पत्नी व बच्चे के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिस पर वे पास ही स्थित मां के घर चले गए। उसका पति मेरे घर पर अकेला ही था। रविवार सुबह 9.30 एम के करीब घर मे आग लगाने के बाद उसकी मां के घर आने पर खिडकी दरवाजों पर ल_ से मारी। महिला वहां पर गई और लोगो की मदद से आग बुझाई। आग से घर मे रखे डबल बेड, टीवी, अलमारी, कपडे, कूलर, दस्तावेज व घर मे रखे अन्य समान सब जल गए। पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवक को धमकाकर 20 लाख की फिरौती मांगने में हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की फतहनगर थाना पुलिस ने एक युवक को फोन पर धमकाकर उससे 20 लाख रूपए मांगने में एक हार्डकोर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार राज वैष्णव पुत्र बालुदास वैष्ण्व निवासी बसंत विहार इंटाली चौराहा फतहनगर ने मामला दर्ज करवाया कि 3 अगस्त को उसके पास व्हाटसप से कॉल आया। जिस पर उसकी बातचीत हुई तो उसने अपना नाम लक्षमण जाट आर एक अन्य व्यक्ति से बात करवाई, जिसने अपना नाम देवीलाल गाडरी बताया। इन लोगो ने उसे फोन पर 20 लाख रूपए की फिरोती मांगी और नहीं देने पर उसका अपहरण करने और जान से मारने की धमकी दी।

उसने पैसा देने से इंकार कर दिया तो लक्ष्मण जाट ने उसी नम्बर से पुन: उसके भाई सोनू वैष्णव को फोन पर व्हाटस एप्प कॉल कर उसे भी 20 लाख रूपए देने के लिए कहा और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। धमकी से वह काफी डर गया और डरा सहमा होने से वह बीमार हो गया। उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने से वह 5 अगस्त को सुबह 12 बजे इलाज कराने के लिए नजदीक स्थित महावीर हॉस्पीटल गया। वहा ड्रीप चढवाकर पुन: अपने घर के बाहर आया। तब ही चार गाडियों में 15-20 लोग आए, जिसमें देवीलाल गाडरी पिस्टल लेकर नीचे उतरा और मेरी गाडी की तरफ निशाना साधने लगा। उसकी नजर पडते ही उसने अपने ड्राईवर को कह कर अपनी गाडी की स्पीड बढ़ा कर वहां से भाग निकले। अस्पताल में जाकर छुप गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में फरार चल रहे जीतमल उफ जीतू पुत्र गंगाराम जाट निवासी जैवाणा को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ की जा रही है।

विवाहिता से दुष्कर्म का मामला दर्ज
उदयपुर। जिले के खैरोदा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने एक युवक के खिलाफ उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार एक पीड़िता ने उदयपुर निवासी विनोद सुथार के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया कि आरोपी उसे करीब एक वर्ष पूर्व बहला-फुसला कर अपने साथ वाना स्थित एक होटल में ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद से आरोपी उसे परेशान कर रहा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया, जिसकी जांच थानाधिकारी धनपतसिंह कर रहे है।

विवाहिता की बीमारी से मौत
उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की बीमारी से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार प्रियंका खराडी (24) पत्नी राकेश मीणा निवासी नीचला मगरा खेरवाड़ा की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे ऋषभदेव चिकित्सालय लेकर गए थे, जहां से रैफर करने पर एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पीहर सरू टीडी से आए परिजनों की मौजूदगी में हैडकांस्टेबल कमल ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। प्रिंयका का तीन वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाईक की टक्कर से अधेड़ मरा
इसी तरह ऋषभदेव थाना क्षैत्र में थाणा निवासी मरताराम (48) वालाजी की गत दिनो बिलख से पैदल घर जाते समय बाइक की टक्कर से घायल होने पर उसे उपचार के लिए एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

वृद्ध दम्पति ने गले में भगवद् गीता कपड़े से बांधकर फांसी लगाई
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध दम्पति ने गले में कपड़े से भगवद् गीता बांधकर आत्महत्या कर ली। मृतक दम्पति लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और मानसिक रूप से परेशान भी थे।
पुलिस के अनुसार रघुदास वैष्णव (62) पुत्र नारायण दास निवासी लकड़वास प्रतापनगर अपनी पत्नी मांगीबाई (60) कई सालों से बीमार चल रहे थे और मानसिक रूप से परेशान भी चल रहे थे। रघुदास गांव में ही स्थित ठाकुरजी मंदिर में पुजारी का काम करते थे। यह अपने बेटे, बहू के साथ एक ही घर में रहते थे। यह दम्पति उपर वाले फ्लोर पर और बेट अपने परिवार के साथ भूतल पर रहता था। सोमवार सुबह इनकी बहू इन्हें चाय देने केे लिए उपर गई तो दरवाजा बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला पुत्रवधू ने अपने पति गणपत दास को बताया, जिस पर गणपत दास ने उपर जाकर दरवाजा में से झांककर देखा तो दोनों लटके हुए थे। बेटे ने यह देखकर शोर मचाया तो पास-पड़ोस के लोग आ गए। लोगों ने यह देखकर पुलिस को सूचना दी, जिस पर थाने से जाब्ता पहुँचा और शव को उतरवाया। मृतक पति-पत्नी दोनों के गले में कपड़े से भगवद् गीता बंधी हुई थी। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया। मृतक के पुत्र ने बताया कि दोनों मानसिक रूप से परेशान थे। एएसआई औंकर सिंह ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

ऑटो में आग लगने से झुलसे युवक ने दम तोड़ा
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में दुर्घटना के बाद ऑटो में आग लगने से इसमें फंसे युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार रोहित कुमार (22) पुत्र बाबूलाल नंगारची निवासी बरवाड़ा सायरा जो 20 नवम्बर को गोगुन्दा से ऑटो में सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अवणी गांव के पास ऑटो अनियंत्रित होकर एक पहाड़ी से टकरा गया था, जिससे शार्ट सर्किट हो गया और ऑटो में आग लग गई। यह युवक ऑटो में ही फंस गया और युवक गंभीर रूप से झुलस गया। इस युवक को एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर सोमवार को उपचार के दौरान इस युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल भोपाल सिंह ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.