जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के प्रयासों से उदयपुर के प्रमुख आरएनटी कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा। कलेक्टर मीणा ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज के लिए डीएमएफटी फंड से 17.86 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति स्वीकृति जारी की है। इस बजट से उदयपुर संभाग के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक मशीनें लगेगी जिससे चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ होगी वहीं उदयपुर जिले सहित आसपास के जिले एवं विभिन्न राज्यों से आने वाले मरीजों को त्वरित राहत के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।
कलक्टर मीणा ने बताया कि इस फंड से एमबी हॉस्पिटल में 9 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक हाई एंड सीटी स्कैनर लगेगा। वही ईएनटी विभाग को 2.5 करोड़ से मॉड्यूलर ओटी व अन्य उपकरणों की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही 35 लाख रुपये से एनेस्थिसिया वर्क स्टेशन स्थापित होगा और 3 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 16 स्लाइस की सीटी स्कैन मशीन लगेगी। कलक्टर ने बताया कि उदयपुर वासियों की सुविधा के लिए 3 करोड़ रुपयों की लागत से आईवीएफ सेंटर की स्थापना की जाएगी। कलेक्टर मीणा ने लोकहित में सभी कार्य गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए है।