नाबालिग बच्चों नशीली दवाओं के इस्तेमाल से दूर रखने के लिए उदयपुर जिला कलेक्टर ने नई पहल शुरु की हैं। अब उदयपुर में मेडिकल स्टोर की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। समय-समय मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। साथ ही एच और एच-1 श्रेणी की दवाईयों को नाबालिगों के हाथों में नहीं सौपने के लिए पाबंद किया जा रहा हैं और अवहेलना करने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि जिला औषधि नियंत्रक और बाल कल्याण पुलिस अधिकारी तय अवधि में औचक निरीक्षण कर मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी विद रिकॉर्डिंग लगे होने की जांच करेंगे। आदेश की पालना नहीं होने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि उदयपुर में छोटे-बड़े और रिटेल व होलसेलर मेडिकल संचालकों की संख्या 1500 हैं।