उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उडाने की धमकी मिलने के बाद हडकंप मच गया। धमकी केबाद पुलिस विभाग की डॉग स्क्वायड की टीम सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची और यहां पर जांच करने के साथ ही आने जाने वाले व्यक्ति की जांच की गई। दरअसल मंगलवार को प्रदेश के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक को अज्ञात व्यक्ति एक पत्र सौंप कर गया और जब स्टेशन अधीक्षक ने पत्र को खोला तो उसके होश फाख्ता हो गए।
यह चिट्ठी जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के नाम से थी और इसमें हनुमानगढ़ जंक्शन सहित प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस पत्र में श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर आदि रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
अधीक्षक को सौंपे गए पत्र की चल रही है जांच
हनुमानगढ स्टेशन अधीक्षक को सौंपे गए पत्र की जांच चल रही हैं। खास बात यह है कि पत्र में कई स्टेशनों के उड़ाने की धमकी होने से सभी जगहों पर जांच की जा रही हैं। उदयपुर रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ रेलवे पुलिस ने भी जांच अभियान चलाया। हांलाकि इस अभियान में किसी के भी कुछ भी हाथ नहीं लगा लेकिन इस पत्र ने सभी नींद उडा दी। पत्र देने वाला कौन था और उसकी क्या मंशा थी इसकी जांच की जा रही हैं।