उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने गुरूवार को स्मार्ट सिटी के तहत अंदरूनी शहर में किए गए कामों को लेकर स्मार्ट सिटी के अधिकारियो और स्मार्ट सिटी में आने वाले निवर्तमान पार्षदों की एक बैठक ली। बैठक में कई निवर्तमान पार्षदों ने स्मार्ट सिटी में आ रही समस्याओं को गिनाया। इस पर शहर विधायक ताराचंद जैन ने स्मार्ट सिटी की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि 1 मई फिर से इन समस्याओं को लेकर रिव्यू किया जाएगा।

बैठक में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने गुलाबबाग नाले के अंदर आ रहे सीवरेज के पानी की रोकथाम के लिए मौका निरीक्षण का इस सिवरेज के पानी को बंद करने के निर्देश दिए। अंदरूनी शहर में सीसी रोड पर होने वाली फिसलन की रोकथाम के लिये स्क्रेपिंग मशीन की संख्या बढ़ाकर लगातार सभी जगह पर शीघ्र ही स्क्रेपिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही मालदास स्ट्रीट में शेष बिजली का काम पूरा करने और उचित स्थान पर ट्रांसफार्मर लगाने के साथ ही मालदास स्ट्रीट में पानी के कम प्रेशर से हो रही समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। विधायक जैन ने ढलान वाले क्षेत्रों में स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए कहा और कंवरपदा स्कूल के पास सीवरेज का पाईप टूटने के कारण पानी सडक़ पर फैल रहे गंदे पानी की समस्या को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही शहर विधायक ताराचंद जैन ने शहर मतें एफआरपी कवर के आस-पास टूटे हुए रोड की मरम्मत करने और वार्ड 52 कोठारियों की गली में प्राईवेट पोल के अंदर रोड बनाने के लिए भी निगम को निर्देश दिए।
शहर विधायक ताराचंद जैन ने बिजली कनेक्शन की सिंगल केबल से मल्टीपल कनेक्शन दिए जाने की शिकायत पर अलग-अलग केबल से कनेक्शन कराने के निर्देश दिए। शहर विधायक ताराचंद जैन ने स्पष्ट रूप से कहा कि इन सभी समस्याओं को शीघ्र से शीघ्र निराकरण करना होगा और शहर विधायक 1 मई को फिर से समस्याओं का रिव्यू लेंगे। बैठक में निगम से अधिक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, अधिशाषी अभियंता दिनेश पंचोली, अभियंता रितेश पाटीदार, करनेश माथुर, हिमांशु अग्रवाल, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, अमित कुमार, रफीक मोहम्मद, एल एन टी कंपनी से मोहन कुमार, रवि कुमार, अविनाश कुमार, मनीष कुमार, भाजपा नेता रूचिका चौधरी, रणजीत दिगपाल, शिल्पा पामेचा, सुखलाल साहू, कुलदीप जोशी, कमल बाबेल, मदन दवे, कुंदन, कैलाश सोनी, राजेश वैष्णव, कैलाश साहू, योगेंद्र दशोरा, महेंद्र सेन, कैलाश मेनारिया उपस्थित थे।