उदयपुर। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के क्रिकेट महाकुंभ का 24 मई से आगाज होगा जो कि 31 मई तक चलेगा। इस रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशनों की 52 टीमें भाग लेंगी। सभी मैच फील्ड क्लब पर खेले जाएगें। प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अजय जाडेजा, चितौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ करेंगे।

चेंबर अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि पहली बार चैंबर में रजिस्टर विभिन्न व्यापारिक संगठनों की सामूहिक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक संजय भंडारी ने बताया कि प्रतियेागिता के उद्घाटन समारोह में राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहेंगे। विजेता टीम को 71,000, उपविजेता को 51,000 एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 31000 का पुरस्कार मिलेगा।
प्रचार प्रसार मंत्री राकेश जैन ने बताया कि चेंबर से संबंधित व्यापार मंडल के सदस्य ही इसमें खेल पाएंगे, यह आयोजन शुद्ध रूप से व्यापारिक समारोह है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शक मैच का आनंद लेंगे। यह आयोजन उदयपुर में व्यापारिक संगठनों के बीच नए संबंध की इमारत स्थापित करेगा। उद्घाटन एवं समापन पर चेंबर पूरी कार्यकारिणी एवं उदयपुर का संपूर्ण व्यापार जगत की उपस्थिति रहेगी। अभी तक 52 व्यापार मंडलों की क्रिकेट टीमों की स्वीकृति सफल आ चुकी है।
नियमों की कठोरता से होंगी पालना।
प्रतियोगिता सहसंयोजक कैलाश सोनी एवं अशोक काबरा ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल एवं निर्विवाद बनाने के लिए सामूहिक रूप से नियम एवं शर्तें तय की गई है नियमों के विपरीत किसी भी प्रकार से कोई भी निर्णय नहीं लिया जाएगा एव सभी संगठनों को नियमों की पालना करनी होगी।
यह टीमें आयोजन का होंगी हिस्सा, सौंपी जिम्मेदारी।
प्रतियोगिता के सभी मैच फील्ड क्लब पर होगें
प्रचार प्रसार मंत्री राकेश जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिदिन सायं 5 बजे से रात्रि 1 बजे तक मैच खेले जाएगें। सभी मैच फील्ड क्लब पर होगें। प्रतियोगिता में विभिन्न एसोसिएशन की कुल 52 टीमें भाग लेगें। प्रत्येक टीम में अधिकतम 5 खिलाड़ी 30 वर्ष से कम आयु के खेल सकेंगे। सभी मैच हैवी टेनिस बॉल से खेले जाएंगे, प्रत्येक बॉलर अधिकतम 3 ओवर ही फेंक सकेगा। हर मैच में बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज जैसे पुरस्कार दिए जाएंगे। आयोजन स्थल पर फूड स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जिससे दर्शकों और खिलाड़ियों को सुविधा होगी।