विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर कोर्ट परिसर में चुनाव को लेकर सरगर्मिया रही। शुक्रवार को उदयपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों ने चुनाव मैदान में डटे रहे तो पांच पदों के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया
जबकि 22 नवंबर को नाम वापसी के बाद कोई अन्य प्रत्याशी नहीं होने से सचिव पद पर अक्षय शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष राकेश मोगरा, चार बार अध्यक्ष रह चुके भरत जोशी, पूर्व उपाध्यक्ष विवेक व्यास और पहली बार चुनाव मैदान में उतरे चंद्रभान सिंह शक्तावत के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक मतदान के बाद तीन बजे से मतगणना शुरू हुई। इस बार 2804 अधिवक्ताओं में से 2242 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
अध्यक्ष सहित पांच पदों पर चुनाव लडने वाले उम्मीदवार मतदान के दौरान कोर्ट परिसर में वोटर्स को अपने पक्ष में वोटिंग की अपील करते दिखे। तो उनके समर्थक भी अधिवक्ताओं से वोट की अपील करते नजर आए। साथ ही प्रचार-प्रसार को लेकर कोर्ट परिसर में उम्मीदवार के पोस्टर-बैनर लगे हुए थे।