8 दिसम्बर को होने वाले उदयपुर बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अब न्यायालय परिसर में सरगर्मिया बढ़ गई हैं। अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं तो अन्य पदों के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी जीतने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं। इस बार वर्तमान अध्यक्ष राकेश मोगरा के साथ पूर्व अध्यक्ष भरत जोशी ने एक बार फिर चुनाव मैदान में ताल ठौंकी है तो वहीं गत चुनाव में अपना समर्थन देने वाले विवेक व्यास ने इस बार फिर से अध्यक्ष पद के लिए नामाकंन दाखिल कर चुनाव मैदान में डटे हुए हैं।
विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद कोर्ट परिसर में उदयपुर बार एसासिएशन को लेकर सरगर्मिया देखी जा रही हैं। उदयपुर बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी राजेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि 8 दिसम्बर को होने वाले चुनाव के लिए सुबह 10 बजे मतदान शुरू होगा। मतदान पूर्ण होने के बाद मतगणना होगी।
मतदान में 2800 से अधिक अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि पांच पदो के लिए कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में एक ही दिन में मतदान के बाद देर शाम तक मतगणना पूरी कर ली जाएगी और उसी दिन शाम तक परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।