उदयपुर। उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर बलीचा स्थित अमरगढ़ होटल के पास फ्लाईओवर निर्माण के चलते बीते एक सप्ताह से वाहनों के जाम की स्थिति बनी हुई है। बारिश के कारण रविवार बीती रात को करीब 20 किमी लंबे जाम में वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
जिंक चौराहे से सविना पुलिया होते हुए प्रताप नगर तक घंटों तक भारी वाहन जाम में फंसे रहे। इस जाम में आम वाहन ही नहीं ईमरजेंसी वाहन भी फंस रहे है, ऐसे में ईमरजेंसी वाहनों को गांवों और गलियों में से होकर निकलना पड़ रहा है। मौके पर गोवर्धनविलास थाना पुलिस के अलावा यातायात विभाग का अतिरिक्त जाब्ता रात-दिन जाम खुलवाने के लिए तैनात है।
पुलिस के जवान जाम खुलवाने का प्रयास करते रहे, लेकिन बलीचा क्षेत्र में बारिश से सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे वाहन चालक भी काफी परेशान हो रहे है। फ्लाईओवर निर्माण में देरी को लेकर एसपी ने गत माह नेशनल हाइवे अथारिटी को पत्र लिखकर निर्माण को 15 जून तक पूरा करने की बात कही थी, लेकिन 19 जून तक काम अधूरा है। एसपी ने हाइवे अथारिटी को लिखा था कि केके गुप्ता कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा फ्लाईओवर निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से किया जा रहा है इससे कई किमी लंबा जाम बना हुआ है, लेकिन अभी तक निर्माणाधीन कंपनी ने काम पूरा नहीं किया है।
पर्यटक भी घंटो तक फंसे हुए है जाम में
हाईवे पर आलम यह है कि घंटों तक वाहन जाम में फंसे हुए है। लोग काफी परेशान हो रहे है। इस जाम में उदयपुर की ओर आ रहे पर्यटक भी फंसे है। पुलिसकर्मी लगातार प्रयास कर रहे है पर जाम कुछ देर के लिए खुल रहा है और बाद में फिर से जाम लग जाता है।