उदयपुर में एसीबी की टीम ने 5 हजार रूपए की रिश्वत के साथ लेखाधिकारी को पकड़ा !

उदयपुर एसीबी की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के गोगुंदा कार्यालय में कार्यरत लेखा अधिकारी नूतन पंड्या को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी ने नूतन पंडिया को 5000 रुपए की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया।
दरअसल नूतन पंड्या ने 7 महीने की तनख्वाह बनाने के एवज में दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से प्रति कार्यकर्ता 4500 रुपए रिश्वत की मांग रही थी। ऐसे में एसीबी ने पहले सत्यापन करवाया और सत्यापन के दौरान दोनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लेखाधिकारी नूतन पंड्या ने 2-2 हजार रुपए ले लिए। सत्यापन में शिकायत की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को एसीबी की टीम ने शेष ढाई-ढाई हजार रुपए की राशि के साथ दोनों कार्यकर्ताओं को भेजा। दोनों कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हिस्से की ढाई-ढाई हजार रुपए की राशि लेखाधिकारी को दी और जैसे ही लेखा अधिकारी ने राशि ली, एसीबी की टीम ने दबिश देकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
One Response
Life time suspend Kar do,or case chalao