उदयपुर। यूडीए ने गुरूवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर के पास में स्थित सविना ग्रामीण ग्राम पंचायत के कोटडियां फला क्षेत्र में करोड़ों रूपए मूल्य की बिलानाम जमीन पर कब्जा कर बनाए गए मकानों व अवैध कब्जों पर कार्यवाही करते हुए तोडऩे का काम शुरू किया गया। यूडीए ने मौके पर करीब 50 से अधिक कच्चे-पक्के निर्माणों को तोड़ दिया था और आने वाले दिनों में यह कार्यवाही बदस्तूर जारी रहेगी।

जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर में सविना ग्रामीण ग्राम पंचायत के हाईवे से टच कोटडियां फला क्षेत्र में करीब 50 करोड़ रूपए से भी अधिक की करीब 20 बीघा बिलानाम जमीन पर कुछ भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया था और यहां पर प्लॉट काटकर लोगों को बेच दिया था। लोगों ने भी मात्र एग्रीमेंट के आधार पर औने-पौने दामों पर इन प्लॉटों को खरीद लिया और यहां पर अपने मकानों का निर्माण कर दिया और कुछ मकान बन रहे थे। स्थानीय जनप्रतिनिधि और इस क्षेत्र में सक्रिय नेताओं ने भी लोगों को मकान बनाने के लिए प्रेरित किया।

मामला यूडीए के संज्ञान में आते ही यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। मौके पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने यूडीए तहसीलदार रणजीतसिंह के नेतृत्व में आठ बुलडोजर पहुंचे और पुलिस का भारी जाब्ता भी पहँुच गया। बुलडोजर ने यहां एक के बाद एक पक्के निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई की। इनमें कई निर्माणाधीन बड़े पक्के मकान भी शामिल है। यूडीए की टीम ने दिनभर में यहां दो दर्जन से अधिक निर्माण को तोड़ दिया, जिसमें बड़ी संख्या में मकान और पक्की कोटडिय़ां भी ध्वस्त की गई, जिनको कब्जे के नाम पर दिखावे के लिए बना रखा था।

भाजपा के नेताओं के नाम आ रहे सामने
बलीचा चौराहे के पास बायपास पर करीब 50 करोड़ रूपए से भी अधिक किमत वाली सविना ग्रामीण ग्राम पंचायत के हाईवे से टच कोटडियां फला पर करीब 20 बीघा सरकारी जमीन की अवैध रूप से खरीद फरोख्त करने वालों में भाजपा के कुछ स्थानीय नेताओं के नाम भी सामने आए है। इन नेताओं की आड़ में स्थानीय भूमाफियाओं ने लोगों से 1000-500 रूपए के स्टांप पर एग्रीमेंट ेकर प्लॉट बेच दिए और इसी आधार पर लोगों ने यहां पर मकान बना दिए पर यूडीए के बुलडोजर ने इनके अवैध सपनों को मिट्टी में मिला दिया।




