उदयपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को ईको सेन्सिटिव जोन में अवैध रूप से बने रिसोर्ट को सीज किया है। यूडीए के तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा ने बताया कि आयुक्त राहुल जैन के निर्देश पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इससे पूर्व जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बनी कमेटी से ईको सेन्सिटिव जोन में किसी प्रकार के निर्माण से पूर्व स्वीकृति लेना अनिवार्य था लेकिन बिना स्वीकृति के एल.पी.के. क्लब एवं होटल का संचालन किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि राजस्व ग्राम उपली बडी के आराजी संख्या 3436/19, 3428/18 सज्जनगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य के ईको सेन्सिटिव जोन में बिना स्वीकृति, बिना रूपान्तरण एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाए एल.पी.के. क्लब एवं होटल निर्माण कर व्यवसायिक गतिविधि का संचालन किया जा रहा था। यह निर्माण सज्जनगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य के ईको सेन्सिटिव जोन की सीमा में बना हुआ था। आयुक्त राहुल जैन के निर्देश पर रिसोर्ट को सील कर दिया गया। इस कार्यवाही के दौरान पटवारी सूरपालसिंह सोलंकी, दीपक जोशी एवं होमगार्ड जाब्ता मौजूद रहा।