उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण ने बुधवार अलसुबह एक बड़ी कार्यवाही करते हुए यूडीए की जमीनों पर अवैध रूप से बनाए मकानों व दुकानों को ढहा दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया पर यूडीए ने अपनी कार्यवाही पूरी की।
यूडीए सचिव राजेश जोशी ने बताया कि सेक्टर 12 में यूडीए की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए वैध रूप से पांच मकान और दुकानें बना दी थी। यह निर्माण न्यू विनायक नगर सेक्टर 12, तितरडी अम्बा घाटी और आरकेपुरम द स्कोलर एरिना के पास में यूडीए की जमीन पर किए गए थे। यूडीए को इसका पता चला तो उन्होंने इन सभी को नोटिस दिया और अपने दस्तावेज पेश करने के लिए कहा। पर इनके पास दस्तावेज नहीं थे। यूडीए ने सारी विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन सभी को अपने स्तर पर मकान व दुकानें खाली करने के लिए कहा और ऐसा नहीं करने पर ढहाने की चेतावनी दी थी।
बुधवार अल सुबह यूडीए के अधिकारी जेसीबी, ट्रेक्टर और अवैध निर्माण ढहाने के उपकरणों के साथ मौके परा पहुँचे और वहां पर निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। टीम ने वहां कार्रवाई करते हुए एक-एक निर्माण को ध्वस्त किया। इस दौरान तहसीलदार रणजीत सिंह विठु, भू अभिलेख भरत हताया, चिरन्तन शर्मा, गणपत शर्मा, अभिमन्यु सिंह, विजय नायक और सुरपाल सिंह एवं प्राधिकरण का जाब्ता मौजूद था।