उदयपुर में तीर्थ यात्रा के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाली साई बाबा ट्रस्ट की 2 महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं।
श्रद्धालुओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि साई बाबा ट्रस्ट की व्यवस्थापक तारा और मुस्कान ने 6 माह पहले एजेंट के जरिए 3100 रुपए में 10 दिन की वेष्णोदेवी, रामदेवरा, करणीमाता, हरिद्वार, ऋषिकेश, वाघा बॉर्डर, पुष्कर और खाटू श्याम यात्रा की स्कीम निकाली। उदयपुर समेत मंदसौर, जोधपुर, भीलवाड़ा, डूंगपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, मावली और फतहनगर के 700 लोगों ने 21 दिसंबर तक 3100-3100 रुपए के टिकट खरीदे बताए शिड्यूल के अनुसार यात्रा के लिए बाहर से आने वाले यात्री 10 जून को दोपहर से सांई बाबा मंदिर के बाहर जुटने लगे। शाम 4 बजे तक करीब 1000 लोग इकट्ठा हो गए। वहां 6 बसें थी।
दोनों व्यवस्थापकों ने यात्रियों से खाने के नाम पर 2000-2000 रुपए और ऐंठ लिए। फिर दो बसों में 120 जनों को रवाना किया। शेष यात्रियों को तारा और मुस्कान ने कहा कि और बसें सर्विस होकर आ रही हैं उनमें भेजेंगे। लोगों को देर रात तक बैठाए रखा। रात करीब 2 बजे वे दोनों बसें उदयपुर लौट आई, जिन्हें पहले भेजा था। देर रात लौटे यात्री धोखाधड़ी की आशंका पर हिरणमगरी थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। इस दौरान करीब 200-300 लोग तो बिना थाने आए ही घर लौट गए। पुलिस दोनों महिलाओं को डिटेन कर थाने लेकर आई और उनसे पूछताछ चल रही है।