उदयपुर शहर में दीपावली त्यौहार को देखते हुए शनिवार को भी मिठाई की दुकानों से नमूने लिए गए। फूड इंस्पेक्टर की और से एक नवम्बर से अब तक कुल 46 नमूने लिए गए हैं। इनमें से दो नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
फूड इंस्पेक्टर अशोक गुप्ता ने चैनल 9 न्यूज को बताया कि इस जो नमूने लिए जा रहे हैं उन नमूनों को जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा हैं। जो नमूने सब स्टेंर्ड पाए जाते हैं उनके खिलाफ पांच लाख रूपए के जुर्मान का प्रावधान हैं। अगर नमूना मिस ब्रांड पाया जाता है तो तीन लाख रूपए के जुर्माने का प्रावधान हैं और नमूना अनसेफ पाया जाता है तो परिवाद सीजेएम कोर्ट में पेश होता हैं तो आजीवन कारावास की सजा के साथ एक लाख रूपए से लेकर 10 लाख रूपए के जुर्माने का प्लान हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दिनों अजय बंदवाल नमकीन से लिए गए नमकीन के नमूना लिया गया जो कि सब स्टेंर्ड पाया गया हैं। इसके लिए विभाग की और से नोटिस जारी किए जाएगे वहीं परिवाद एडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं जगदीश नमकीन से मठरी का नमूना लिया गया था जो कि मूंगफली तेल से बनने की बात कही गई थी लेकिन जांच में पाया गया कि उसमें मूंगफली तेल में मिलावट की गई हैं। वो भी सब स्टेंर्ड पाया गया हैं। उसके खिलाफ भी परिवाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।