भाजपा नेताओं ने किया समझाईश का प्रयास पर नहीं माने, प्रदेश महामंत्री के समझाने पर गए मंच पर
उदयपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर उदयपुर आयोजित की जा रही तीन लोकसभा क्षेत्रों के कलस्टर कार्यकर्ताओं की बैठक से पहले मंच पर अपना नाम की कुर्सियां ना देखकर पूर्व मंत्री व निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी और सलूंबर के विधायक अमृतलाल मीणा नाराज हो गए। दोनों मंच नीचे उतर गए और आम कार्यकर्ताओं के बीच में जाकर बैठ गए। भाजपा नेताओं ने काफी समझाने का प्रयास किया पर वे नहीं माने और बाद मे प्रदेश महामंत्री के समझाने पर वे माने और मंच पर गए।
लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को उदयपुर संभाग मुख्यालय पर उदयपुर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ लोकसभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के लिए शहर और देहात भाजपा ने तैयारियां की है। तैयारियों के दौरान मंच पर पूर्व यूडीएच मंत्री रहे श्रीचंद कृपलानी और सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा के नाम की कुर्सियां नहीं लगाई थी। यह देखकर निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी और सलूंबर के विधायक अमृतलाल मीणा नाराज होकर नीचे उतर गए।
मंच के सामने कार्यकर्ताओं के लिए लगी कुर्सी पर जाकर बैठ गए। मंच से भाजपा नेता प्रमोद सामर और उदयपुर शहर अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली दोनों नेताओं के पास गए और मंच पर आकर बैठने को कहा। श्रीचंद कृपलानी को समझाने के लिए राज्यसभा सासंद चुन्नीलाल गरासिया, शहर भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली और पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट उनके पास गए और मंच पर चलने के लिए कहा पर कृपलानी नहीं माने और कह दिया कि वे कार्यकर्ताओं के बीच में ही बैठेंगेे।
सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा से भी भाजपा नेताओं ने मंच पर आने को कहा तो मीणा ने भी मना कर दिया। बाद में भाजपा प्रदेश महामंत्री और उदयपुर संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल मंच से उतरकर श्री चंद कृपलानी के पास गए और उन्हें समझाया तो वे मंच पर गए। बाद में समझाईश पर अमृतलाल मीणा भी मंच पर चले गए।