– 4 बीघे में बो रखी थी गांजे की फसल, लाखों रूपए की कमाई होती है इस गांजे से
उदयपुर। कानोड़ थाना पुलिस ने एक खेत में अवैध रूप से उगा रखे लाखों रूपए मूल्य के डेढ़ क्विंटल सूखा गांजा और 1336 किलों हरे गांजे के पौधे बरामद कर दो को गिरफ्तार किया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रखा है। इस दौरान डिप्टी राजेन्द्र ङ्क्षसह जैन के निर्देशन में कानोड़ थानाधिकारी मुकेश चन्द्र को सूचना मिली कि विरया गांव में पहाडी क्षेत्रो की आड व नदी दरिया के पेटे में अवैध रूप से गांजा बो रखा है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में कांस्टेबल राजेन्द्र, देवीसिंह, खेमाराम, संतोष, दशरथ, चेतनप्रकाश, ओमप्रकाश, दीपक, भगवत कंवर की टीम ने विरया गांव में पहाडी क्षेत्रो की आड व नदी दरिया के पेटे में दबिश दी। जहां पर एक खेत जिसमे गांजे की फसल बोई हुई मिली। गांजे की हरी-भरी फसल लहरा रही थी तथा गांजे के पौधो पर फूल, पत्ते, बीज आए हुए थे। खेत में स्थित कच्चे घर की तलाश की ली गयी घर के अन्दर 15 प्लास्टिक के कट्टो में सुखा गांजा के फूल, पत्ते, बीज भरे हुए मिले। घर पर दो व्यक्ति मिले जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिनको पुलिस ने घेरा देकर पकडा।

आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपने नाम केशा पुत्र धन्ना मीणा निवासी लकु का लेवा लसाडिया सलूम्बर हाल विरया कानोड और रामसिह उर्फ रामा मीणा पुत्र केशा उर्फ केशु मीणा निवासी मालो को ओडा लसाडिया सलुम्बर हाल विरिया कानोड होना बताया। आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से गांजे की फसल के बारे मे पूछताछ की तो बताया कि वे पहाड की आड में नदी के किनारे गांजा की खेती करते है। अवैध तरीके से गांजा की खेती कर मुनाफा कमाते है। जिस पर प्लास्टिक के अलग-अलग रंग के छोटे बड़े 15 कट्टो में 153.415 किलो ग्राम गांजा मिला और खेत में खडे गांजे के पौधो को पुलिस की मदद से कटवाई तथा 66 प्लास्टिक के कट्टे व कपडे के बोरो भरकर वजन किया तो 1336.600 किलोग्राम मिला। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ट्रक में भरकर लाया गया गांजा
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने एक पूरे खेत में गांजे की फसल बोई थी, जो भारी मात्रा में होने से जप्तशुदा गांजे को थाने पर लाने के लिए ट्रक को बुलाया तथा पुलिस की सहायता से ट्रक में गांजा भरा गया तथा थाना पर लेकर आए।
शिकारी कुत्ते करते है इसकी रखवाली
आरोपी शातिर प्रवृति बदमाश है तथा आरोपियों ने अपने गांजे की फसल के खेत की सुरक्षा के लिए शिकारी कुत्ते पाल रखे है, जिस कारण हर किसी का इस खेत की तरफ जाना तो दूर देखने की भी हिम्मत नही होती है।