उदयपुर जिले की आठ विधानसभाओं में मतदान दलों के पहुंचने के लिए बुधवार से वाहनों के अधिग्रहण का कार्य शुरू किया गया। परिवहन विभाग की ओर से करीब 2200 वाहनों को नोटिस जारी किया गया था।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पीएल बामणिया ने बताया कि उदयपुर जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक 800 से अधिक वाहनों को अधिग्रहित कर लिया गया था और बुधवार से करीब 1400 वाहनों को अधिग्रहित करने का कार्य शुरू किया गया। जो कि गुरूवार शाम पांच बजे तक पूरा कर लिया जाएगा। वाहनों के पहुंचने के बाद उनकी फिटनेस के आधार उन्हें दूर दराज क्षेत्रों में भेजा जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि विभाग की और से जिन वाहन धारको को नोटिस जारी किए गए थे उन सभी को वाहन लेकर पहुंचना जरूरी हैं। अगर वाहन चालक समय रहते नहीं पहुंचता हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जरूरत पड़ने पर उसके परमिट को भी रद्द किया जा सकता हैं। इसके अलावा एक वर्ष की कारावास का भी प्रावधान हैं अगर जरूरी हुआ तो यह भी कार्यवाही की जा सकती हैं।