टूर में रखी गई है दो कैटेगरी : स्टैंडर्ड कैटगरी में यात्री को 28340 व इकोनॉकी कैटेगरी में 20375 रूपए देने होगें
उत्तप्रदेश के प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा जो कि 26 फरवरी तक चलेगा। इस महाकुंभ में 10 करोड से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद हैं। महाकुंभ में पहुंचने वाले यात्रियों के लिए रेलवे, हवाई सेवा सहित बस सेवाओं को संचालित करने वाली संस्थाओं की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ में जाने वाले यात्री अब आईआरसीटीसी के साथ यात्रा कर सकते हैं।
यह यात्रा 18 फरवरी को उदयपुर से शुरू होगी जो चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, मथुरा, आगरा से होते हुए काशी विश्वनाथ -वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जाएगी। यह यात्रा 23 फरवरी को खत्म होगी। यह यात्रा पहले 24 जनवरी को होने वाली थी लेकिन कैंसिल हो गई। 24 जनवरी की यात्रा में चित्तौड़गढ़ से 12 बुकिंग हो चुकी थी। इस होने वाले टूर में दो कैटिगरी रखी गई है, जिसमें स्टैंडर्ड कैटिगरी वाले यात्रियों को 28340 रुपए देने होंगे और इकोनॉमी कैटिगरी वाले यात्रियों को 20375 रुपए देने होंगे।
उदयपुर से शुरू होगी ट्रेन
IRCTC के संयुक्त महाप्रबंधक, योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि आईआरसीटीसी की ओर से 18 फरवरी को यात्रियों को महाकुंभ की यात्रा में लेकर जाया जाएगा। यह यात्रा पहले 24 जनवरी को प्रस्तावित थी। लेकिन किसी कारण से रेलवे ने इस यात्रा को 24 जनवरी से कैंसिल करके 18 फरवरी को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि हर 12 साल में देश के चार पवित्र स्थान पर महाकुंभ आयोजित होता है। जहां श्रद्धालु आत्मिक शुद्धता और आध्यात्मिक क्रियाकलाप के लिए इकट्ठे होते हैं। प्रयागराज महाकुंभ गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम पर लाखों श्रद्धालुओं को अपनी और आकर्षित करता है।
इस बार देशवासी काफी उत्साहित है। इसी उत्साह को देखते हुए भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने तीर्थ यात्रा का एक नया प्लान जारी किया है। यह यात्रा यात्रियों के महाकुंभ को लेकर उत्साह को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। यह ट्रेन 18 फरवरी को उदयपुर से रवाना होकर चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, मथुरा, आगरा से होते हुए काशी विश्वनाथ-वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जाएगी। इस यात्रा में यात्रियों को कुंभ त्रिवेणी संगम, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, राम जन्मभूमि मंदिर हनुमानगढ़ी के दर्शन करवाए जाएंगे। साथ ही गंगा आरती के दर्शन भी करवाए जाएंगे।
ये यात्रा दो अलग- अलग श्रेणियां में होगी
आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए दो अलग-अलग कैटेगरी तैयार की गई है। इसमें स्टैंडर्ड कैटेगरी के लिए 28340 प्रति व्यक्ति किराया है। इसमें एसी ट्रेन के अलावा एसी स्टे और बस की सुविधा मिलेगी। वहीं, इकोनॉमी स्लीपर कैटेगरी के लिए किराया 20375 रुपए रखा गया है, जिसमें यात्रा, स्टे आदि नॉन -एसी सुविधाएं होंगी। दोनों ही कैटेगरी में कंफर्म बर्थ के साथ-साथ होटल आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।