राजसमंद जिले में शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। कांकरोली थाना क्षेत्र के भावा गांव के समीप स्पीलर बस पलटने से वहां पर हाहाकार मच गया। बताया जा रहा है कि स्लीपर बस अहमदाबाद से राजसमंद होते हुए भीलवाडा जा रही थी उस दौरान यह हादसा। बस की स्पीड अधिक होने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यशदर्शियों की माने तो स्लीपर बस हाइवे पर तीन से चार बार बस के पलटने की वजह से बस में सवार लोग अपने आप को संभाल नहीं पाए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले बस को क्रेन की मदद से सीधा करवाया और उसके नीचे दबे लोगों को निकलवाया। वहीं घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए आर के हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। 5 घायलों की स्थिति नाजुक बनी होने से मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
स्लीपर बस का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले बस को सीधा करवाकर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला। कांकराेली थानाधिकारी हंसाराम ने बताया कि बस पलटने का प्रारंभिक कारण ड्राइवर को झपकी आना सामने आया है। मृतकों के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी गई है। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।