यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने लेकसिटी से चलने वाली आधी दर्जन से ज्यादा ट्रेनों में बढ़ा 14 डिब्बे
गर्मी की छुट्टियो में ठंडे प्रदेशो में घुमने की होड मची रहती है ओर गर्मी का मौसम शुरू होते ही पर्यटक ठंडे इलाको की ओर रूख कर लेते हैं। ऐसे में कई बार रेलवे में यात्री भार एकदम बढ़ जाता है ओर यात्रियों को टिकिट नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। रेलवे ने इस बात को ध्यान में रखते हुए लेकसिटी से चलने वाले आधे दर्जन से अधिक ट्रेनों में 14 डिब्बे बढ़ाए हैं। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी दिल्ली सराय ट्रेन में 1 मई से 1 जून तक एक सैकंड एसी, 1 थर्ड एसी और 2 स्लीपर श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए गए हैं।
उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन में 1 मई से 31 मई तक 2 साधारण श्रेणी, 1 द्वितीय कुर्सीयान और 1 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बों में बढ़ोत्तरी की है। उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी ट्रेन में 4 मई से 27 मई तक 1 थर्ड एसी श्रेणी का डिब्बा बढ़ाया गया है। इसी तरह उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन में उदयपुर से 1 मई से 2 जून तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके अलावा उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी ट्रेन उदयपुर में 4 मई से 26 मई तक 1 थर्ड एसी श्रेणी, जयपुर-उदयपुर-जयपुर ट्रेन में 1 मई से 1 जून तक साधारण श्रेणी, उदयपुर-असारवा-उदयपुर ट्रेन में 1 मई से जून तक 1 साधारण श्रेणी, उदयपुर-पटना-उदयपुर ट्रेन में 7 मई से 30 मई तक 1 थर्ड एसी श्रेणी का डिब्बा बढ़ाया गया है।