उदयपुर। झीलों के शहर में आप घुमने आए और यहां की सुप्रसिद्ध फतहसागर झील पर आपने घुमने का आंनद नहीं लिया तो आपका लेकसिटी में आना बेकार हो सकता हैं। जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्यों कि यहां पर आने वाले सभी पर्यटक फतहसागर झील पर घुमने अवश्य जाते हैं और ऐसे में फतहसागर झील की धड़कन कहे जाने वाले नेहरु गार्डन पर पर्यटकों को जाने का मौका मिल जाए तो पर्यटकों को और भी आंनद आ जाएगा। नए साल में आने वाले पर्यटकों को नेहरु गार्डन में जाने का मौका मिल सकता हैं।
गार्डन में लगे फव्वारें, टाइल्स, कैफेटेरिया, दीवारें, सेंट्रल बारादरी, कॉर्नर पर बनी छतरियां, फुटपाथ का जिर्णौद्धार किया जा रहा हैं। लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा होने के साथ ही बाकी बचे कार्य को भी यूडीए जल्द ही पूरा करने के प्रयास में जुटा हुआ हैं। अभी तक दीवारों पर पुताई, कार्नर, रेस्टोरेंट, व्यू पाइंट से लेकर कुछ अन्य जगहों पर कार्य पूरे हो चुके हैं। गार्डन में फुटपाथ और टाइल्स लगाने का काम और फव्वारों की मरम्मत का कार्य बाकी है। जिसे भी जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
उदयपुर डवलपमेंट आर्थोरिटी के सचिव राजेश जोशी ने बताया कि यूडीए द्वारा 747.79 करोड़ की लागत से पार्क का जिर्णोद्धार करवाया जा रहा हैं। लेकसिटी में पर्यटन सीजन होने के चलते यहां पर लाखों की संख्या में पर्यटक प्रत्येक माह फतहसागर घूमने के लिए आते है, वे नेहरु गार्डन भी घूमना चाहते हैं लेकिन अभी तक पर्यटकों को वहां पर जाने का मौका नहीं मिल रहा था। इससे वे मायूस होकर भी लौट रहे थे लेकिन अब जल्द ही पर्यटकों की मुराद पूरी हो जाएगी और वे पानी के बीच बने नेहरु गार्डन में बोटिंग करते हुए पहुंच पाएगें।
यूडीए ने गार्डन के जिर्णोद्धार का कार्य प्रमाण कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की फर्म को दिया हैं। इनके इंजीनियर जितेश की माने तो काम तीव्र गति से किया जा रहा है। गार्डन में ग्रास लगाई जा रही है जिसे जल्द से पूरा किया जाएगा। इस बार गार्डन में पर्यटकों के लिए एक नया व्यू पाइंट बनाया गया है जहां वो तस्वीरे ले सकेंगे। इसके साथ ही गार्डन में जो टाइल्स लाई गई है वह बीकानेर से मंगवाई गई हैं। इनको हेरिटेज टाइल्स कहा जाता है जो धूप में चमकती हुई दिखा देती हैं। हांलाकि बारिश के दिनो में काम करने में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा था लेकिन अब ऐसा नहीं है अब जल्द ही कार्य पूरा कर पर्यटकों के लिए गार्डन को जनवरी में खोल दिया जाएगा।
झीले के बीच बनाया गया जहाजनुमा रेस्टोरेंट, पर्यटक उठा सकेंगे लुत्फ
नेहरु गार्डन के समीप झीले के बीच में एक जहाजनुमा रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है जिसका काम भी लगभग पूरा होने वाला हैं। पहले बांउड्री तैयार की जा रही हैं। इस काम के पूरा होने के साथ ही रेस्टोरेंट भी तैयार हो जाएगा। यहां आने वाले पर्यटक गार्डन की खूबसूरती के साथ जहाजनुमा रेस्टोंरेट में खाने का भी आन्नद ले सकेंगे।
गार्डन में दिखेगा धमाल फिल्म जैसा डब्ल्यू
नेहरु गार्डन में एक यूडीए की और से एक नया व्यू पाइंट तैयार किया जा रहा हैं। जो कि फिल्म धमाल में दिखाए गए डब्ल्यू की तरह होगा। इसमें बड़े-बड़े नारियल के पेड़ लगाए गए हैं जहां आप अपनी तस्वीर ले सकेंगे।
पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाया गया टॉयलेट
पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए गार्डन में बायोडाइजेस्टर सुविधाघर बनाया गया हैं। इससे गंदगी और बदबू से निजात मिलेगी। बायो-डाइजेस्टर टैंक रखरखाव-मुक्त होते हैं। इसके टैंक में जाने वाले माइक्रोब स्व-बहुगुणन प्रक्रिया करते है और अपशिष्ठ को सड़ा देते हैं। ऐसे में केवल नाइट्रोजन गैस और पानी ही शेष बचते हैं।